श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधी याचिका पर सुनवाई 30 जुलाई तक टली
By भाषा | Updated: July 27, 2021 01:06 IST2021-07-27T01:06:11+5:302021-07-27T01:06:11+5:30

श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधी याचिका पर सुनवाई 30 जुलाई तक टली
मथुरा, 26 जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित एक याचिका पर यहां की एक अदालत ने सोमवार को सुनवाई 30 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।
पिछले साल 15 दिसंबर को हिंदू आर्मी के प्रमुख मनीष यादव ने यह याचिका दायर की थी, जिस पर कुछ तकनीकी खामी की वजह से विचार नहीं किया जा सका।
अधिवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘अदालत ने मामले में सुनवाई 30 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।