सीसीआई जांच से जुड़ी सूचना मीडिया को लीक होने के खिलाफ गूगल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

By भाषा | Updated: September 23, 2021 18:21 IST2021-09-23T18:21:35+5:302021-09-23T18:21:35+5:30

Hearing on Friday on Google's plea against leak of information related to CCI investigation to media | सीसीआई जांच से जुड़ी सूचना मीडिया को लीक होने के खिलाफ गूगल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

सीसीआई जांच से जुड़ी सूचना मीडिया को लीक होने के खिलाफ गूगल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

नयी दिल्ली, 23 सितंबर दिल्ली उच्च न्यायालय गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा जारी जांच से जुड़ी जानकारी मीडिया को कथित तौर पर लीक होने के खिलाफ इंटरनेट कंपनी की याचिका पर सुनवाई करने के लिए बृहस्पतिवार को सहमत हो गया।

याचिका, मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है और अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करने की स्वीकृति दी है।

गूगल ने एक बयान में कहा कि 18 सितंबर 2021 को एक गोपनीय तथ्यान्वेषी अंतरिम रिपोर्ट महानिदेशक कार्यालय ने सीसीआई को सौंपी थी, जो मीडिया को लीक हो गई। यह रिपोर्ट गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की जारी जांच से संबद्ध है।

गूगल ने कहा कि उसने यह गोपनीय रिपोर्ट न तो प्राप्त की है, ना ही इसकी समीक्षा की है।

कंपनी ने कहा कि अदालत में याचिका दायर कर उसने विश्वास तोड़े जाने का विरोध करते हुए इस विषय का समाधान करने का अनुरोध किया है। गूगल ने कहा है कि इससे खुद का बचाव करने की उसकी क्षमता प्रभावित हुई और उसे तथा उसके साझेदारों को नुकसान हुआ है।

गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इसे लेकर बहुत चिंतित हैं कि महानिदेशक की रिपोर्ट, जिसमें जांच किये जा रहे एक मामले में हमारी गोपनीय सूचना है, सीसीआई के पास रहने के दौरान मीडिया को लीक हो गई। गोपनीय सूचना की रक्षा करना किसी सरकारी जांच की मुख्य विशेषता है और हम कोई और गैरकानूनी खुलासे को रोकने के लिए अपने कानूनी अधिकार का उपयोग कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरी तरह से सहयोग किया है और जांच प्रक्रिया के दौरान गोपनीयता बनाए रखी तथा हमें आशा है और उम्मीद करते हैं कि इसी तरह की गोपनीयता संबद्ध संस्थानों द्वारा भी बरती जाएगी। ’’

रिपोर्ट के मुताबिक सीसीआई की जांच में पाया गया है कि गूगल ने अपने वर्चस्व की स्थिति का मोबाइल संचालन प्रणाली एंड्रॉयड के सिलसिले में कथित तौर पर दुरूपयोग किया।

इस पर गूगल ने कहा कि एंड्रॉयड ने कहीं अधिक प्रतिस्पर्धा और नवोन्मेष का मार्ग प्रशस्त किया।

रिपोर्ट के अनुसार यह पाया गया है कि गूगल एंड्रॉयड को लेकर अनुचित कारोबारी गतिविधियों में शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing on Friday on Google's plea against leak of information related to CCI investigation to media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे