क्या राफेल विमानों की असली कीमत होगी उजागर? सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई 10 को

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 8, 2018 11:27 AM2018-10-08T11:27:37+5:302018-10-08T11:57:37+5:30

इससे पहले भी राफेल सौदों को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी। उस पर सुप्रीम कोर्ट आगमी 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। जबकि केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में भी मामले पर एक शिकायत दर्ज कराई गई है।

Hearing in Supreme Court today at the cost of the Raphael aircraft deal | क्या राफेल विमानों की असली कीमत होगी उजागर? सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई 10 को

राफेल विमान

फ्रांस के साथ हुए राफेल विमानों के सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार (8 अक्टूबर) को ही इस मामले में सुनवाई होनी थी। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने तय किया कि इस याचिका पर सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी। याचिका में राफेल विमानो की कीमत को लेकर सवाल पूछा गया है। याचिकाकर्ता ने सरकार से राफेल विमानों की असल कीमत जानने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इससे पहले भी मामले में एक याचिका दाखिल की गई थी। उस पर सुप्रीम कोर्ट आगमी 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। जबकि केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में भी मामले पर एक शिकायत दर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि सरकार इसपर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है। बीते संसदीय सत्र में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाषण करते हुए जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान की कमतों को लेकर बड़े सवाल खड़े किए थे। तक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल वीमानों की कीमतों को सार्वजनिक करने में दोनों देशों की गोपनीयता का हवाला देकर इसे जाहिर नहीं किया था।

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात का हवाला देकर निर्मला सीतारमण के दावों को खारिज किया था। लेकिन इसके बाद दोनों देशों की ओर से एक बयान जारी कर के राफेल डील को लेकर गोपनीयता का हवाला दिया गया।

लेकिन इसके बाद राफेल डील के वक्त के फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने यह कहकर मामले का तूल दे दिया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डील के लिए केवल एक ही कंपनी का नाम सुझाया था। यह कंपनी अनिल अंबानी की थी।

विपक्ष का आरोप है कि भारतीय सरकार ने जानबूझकर राफेल विमानों का सौदा अधिक पैसों में किया और फिर उसे बनाने की जिम्मेदारी अपने खास अनिल कंपनी को दिया। इसी मामले को आगे बढ़ाते हुए वकील विनीत ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है और राफेल विमानों की असल कीमत बताने की मांग की है।

Web Title: Hearing in Supreme Court today at the cost of the Raphael aircraft deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे