नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड मामले की सुनवाई शुरू

By भाषा | Updated: October 30, 2021 01:19 IST2021-10-30T01:19:48+5:302021-10-30T01:19:48+5:30

Hearing begins in Narendra Dabholkar murder case | नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड मामले की सुनवाई शुरू

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड मामले की सुनवाई शुरू

पुणे, 29 अक्टूबर तर्कशास्त्री नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले की सुनवाई शुक्रवार को यहां पर गवाहों से सवाल-जवाब के साथ शुरू हुई।

अदालत में शुक्रवार को अविनाश देवलभक्ता (54) की गवाही हुई जो शनिवार पेठ इलाके में रहते हैं और दाभोलकर की हत्या के समय वहां मौजूद थे।

प्रख्यात अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता डॉ.दाभोलकर कुछ समय तक साधना ट्रस्ट की उसी इमारत में बने फ्लैट में रहे थे।

ओंकारेश्वर पुल पर जिस दिन दो लोगों ने दाभोलकर को गोली मारी थी, पुलिस ने उस फ्लैट का ‘पंचनामा’ किया था। पंचनामा के दौरान देवलभक्ता दो गवाहों में से एक थे। दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस आर नावेंदर की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरानों पांचों आरोपी- विरेंद्र सिंह तावडे,शरद कलासकर, सचिन अंदुरे, संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे- अदालत में मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing begins in Narendra Dabholkar murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे