पलामू में स्वास्थ्यकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत
By भाषा | Updated: December 20, 2020 00:58 IST2020-12-20T00:58:19+5:302020-12-20T00:58:19+5:30

पलामू में स्वास्थ्यकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत
मेदिनीनगर, 19 दिसम्बर मेदिनीनगर-पांकी मार्ग पर शनिवार देर शाम लेस्लीगंज के समीप सड़क दुर्घटना में स्वास्थ्यकर्मी मनोज गुप्ता (49) की मौत हो गई ।
पुलिस ने बताया कि गुप्ता लेस्लीगंज सामुदायिक अस्पताल में पदस्थापित थे और जब वह अस्पताल से वापस मेदिनीनगर लौट रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह एक टैक्सी से टकरा गई जिससे गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
यह सड़क दुर्घटना मेदिनीनगर से 18 किलोमीटर दूर हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल लाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।