केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी हुए कोरोना संक्रमित 

By भाषा | Updated: August 15, 2020 00:11 IST2020-08-15T00:11:36+5:302020-08-15T00:11:36+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन को अब केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण संबोधित करेंगे। हालांकि इस दौरान अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।

Health ministry joint secretary Lav Agarwal tests positive for coronavirus | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी हुए कोरोना संक्रमित 

लव कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रभावों को कम करने के लिए भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये हैं।

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी पर रोजाना सरकार की ओर से मीडिया को जानकारी देने वाले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आंध्र प्रदेश कैडर के 1996 बैच के 48 वर्षीय आईएएस अधिकारी अग्रवाल अप्रैल और मई में कोविड-19 पर मीडिया को सूचना देने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से आधिकारिक प्रवक्ता बनाए गए थे। 

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया है, ‘‘सभी को सूचित करने के लिए, मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, दिशा-निर्देशों के तहत गृह पृथक-वास में जा रहा हूं। अपने सभी मित्रों , सहकर्मियों से अपना ध्यान रखने का आग्रह करता हूं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क में आने वालों का पता लगाएगी। आशा करता हूं, सभी से जल्दी मुलाकात होगी।’’ 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन को अब केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण संबोधित करेंगे। हालांकि इस दौरान अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।

इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रभावों को कम करने के लिए भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये हैं और कोरोना वायरस रोगियों के स्वस्थ होने की दर दुनिया में सर्वाधिक है जबकि मृत्यु दर सबसे कम है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए) के 106वें स्थापना दिवस समारोह में हर्षवर्धन डिजिटल तरीके से शामिल हुए। 

उन्होंने कहा कि शुरुआत में कोरोना वायरस नमूनों की जांच के लिए केवल एक प्रयोगशाला थी, लेकिन अब देश में 1,400 से अधिक प्रयोगशालाएं हैं। हर्षवर्धन के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘हमने कोविड-19 महामारी के असर को कम करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये हैं। हमारे देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर दुनिया में सर्वाधिक है जबकि मृत्यु दर सबसे कम है।’’ 

उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जान गंवाने वाले 245 कोरोना योद्धाओं को अपनी श्रद्धांजलि दी जिनमें डॉक्टर, नर्स और अर्द्धचिकित्सा कर्मी शामिल हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि भारत डब्ल्यूएचओ द्वारा तय वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले ही 2025 तक भारत से टीबी के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि सरकार देश में आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई कार्यक्रम के तहत 2022 के अंत तक डेढ़ लाख वैलनेस केंद्र खोलने को कटिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री ने 1994 में देश में पहले ‘पल्स पोलियो अभियान’ को सफल बनाने में अहम योगदान के लिए डीएमए के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ साल में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है।’’

Web Title: Health ministry joint secretary Lav Agarwal tests positive for coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे