कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया देश में 1,87,000 से अधिक लोग निगरानी में, मंत्रालय ने दिया कोरोना पर ताजा अपडेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 24, 2020 12:48 IST2020-03-24T12:48:54+5:302020-03-24T12:48:54+5:30

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार आज ( 24 मार्च) रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।

Health Minister Harsh Vardhan latest update Corona virus 1,87,000 are being monitored | कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया देश में 1,87,000 से अधिक लोग निगरानी में, मंत्रालय ने दिया कोरोना पर ताजा अपडेट

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया देश में 1,87,000 से अधिक लोग निगरानी में, मंत्रालय ने दिया कोरोना पर ताजा अपडेट

Highlights32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण लॉकडाउन यानी बंद की घोषणा कर दी गई है।देश में कोरोना वायरस के 511 मरीज हो गए हैं।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण लॉकडाउन यानी बंद की घोषणा कर दी गई है। इसका मतलब है कि कुल 560 जिलों में लॉकडाउन है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी है कि नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल सभी संभावित कोरोना वायरस रोगियों पर नजर रखे हुए है। सामुदायिक निगरानी के माध्यम से देश के 1,87,000 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है। देश में कोरोना वायरस के 511 मरीज हो गए हैं। भारत में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। 

कोरोना वायरस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार आज ( 24 मार्च) रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी । मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम संदेश में रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ लागू करने और लोगों से घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मियों, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी। उन्‍होंने ऐसे लोगों का आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटा-थाली बजाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करने को भी कहा था।

भारत सरकार ने 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण बंद का किया ऐलान

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण लॉकडाउन यानी बंद की घोषणा कर दी गई है। इसका मतलब है कि कुल 560 जिलों में लॉकडाउन है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तीन अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने अपने यहां के कुछ इलाकों में बंद लागू किया है जिसके दायरे में 58 जिले आ रहे हैं।

एक केंद्र शासित प्रदेश ने अपने क्षेत्र में कुछ गतिविधियों पर रोक लगाई है। सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी निर्देश के अनुपालन में कुल 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण बंद की घोषणा कर दी गई है। इसका मतलब है कि कुल 560 जिलों में लॉकडाउन है।’’ देश में कुल 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेश हैं।

Web Title: Health Minister Harsh Vardhan latest update Corona virus 1,87,000 are being monitored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे