हैदराबाद, 16 दिसंबर तेलंगाना के भद्रादरी कोठागुडम जिले में कुछ छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बुधवार को अभिभावकों द्वारा पीटे जाने के बाद सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने कहा कि 40 वर्षीय व्यक्ति ने स्कूल परिसर में अगस्त से अब तक कम से छह लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया था।
जिन लड़कियों के माता-पिता को यह पता चला उनमें से कुछ ने उसकी पिटाई भी की।
बाद में माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रधानाध्यापक पर बाल यौन शोषण के विरूद्ध पॉक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।