रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: April 10, 2021 21:07 IST2021-04-10T21:07:58+5:302021-04-10T21:07:58+5:30

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल शनिवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि58 ईसी बंगाल चुनाव मतदान
पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान
नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चौथे चरण के लिये शनिवार को हुए चुनाव में शाम पांच बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान हुई हिंसा की वजह से निर्वाचन आयोग को कूच बिहार के सीतलकूची में एक बूथ पर मतदान स्थगित करना पड़ा।
प्रादे72 बंगाल गोलीबारी दूसरी लीड ममता
कूच बिहार हिंसा : ममता बनर्जी ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, बंगाल में विरोध-प्रदर्शन करेगी तृणमूल
बादुड़िया/हिंगलगंज (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार के सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी में शनिवार को चार लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा।
प्रादे99 बंगाल कृष्णानगर मोदी
चुनाव में हार सुनिश्चित देख हिंसा के ‘पुराने खेल’ पर उतर आई हैं ममता: मोदी
कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा के ‘पुराने खेल’ पर उतर आने का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में भी वह माताओं-बहनों के आंसूओं की वजह बन रही हैं।
दि27 कांग्रेस बैठक राहुल
मोदी सरकार ने कोरोना की परिस्थिति में कुप्रबंधन किया, टीके की कमी होने दी: सोनिया
नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कोरोना महामारी में कुप्रबंधन करने एवं टीके का निर्यात कर देश में इसकी कमी होने देने का आरोप लगाया और यह कहा कि चुनावी सभाओं समेत सभी तरह के भीड़भाड़ वाले आयोजनों को रद्द किया जाना चाहिए।
प्रादे149 हरियाणा केएमपी किसान जाम
प्रदर्शनकारी किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे चौबीस घंटे के लिए किया जाम
सोनीपत, (हरियाणा), केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे को 24 घंटे के लिए जाम कर दिया।
दि8 वायरस लीड मामले
कोरोना वायरस: 1.45 लाख से अधिक नए मामले आए सामने, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 1,32,05,926
नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है।
दि9 वायरस आयोग दल
कोविड दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए अन्यथा रैलियों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है: चुनाव आयोग
नयी दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के नेताओं और स्टार प्रचारकों के मास्क लगाये बिना प्रचार करने के मामलों को उठाते हुए चेतावनी दी है कि अगर उसके पिछले साल जारी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जाता तो उसे रैलियों पर रोक लगाने में संकोच नहीं होगा।
प्रादे117 उप्र लीड दुर्घटना मौत
उप्र के इटावा में ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, करीब 40 अन्य घायल
इटावा (उप्र), उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में नेजा (झंडा) चढ़ाने कालिका देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रक के शनिवार शाम पलट जाने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों सहित करीब 40 अन्य घायल हो गये।
वि11 अमेरिका पेंटागन नौसेना लीड भारत
भारत के ईईजेड के भीतर अपने पोत द्वारा नौवहन अधिकारों के उपयोग का अमेरिका ने बचाव किया
वाशिंगटन, पेंटागन ने कहा है कि भारत की मंजूरी के बिना उसके विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के दायरे में अमेरिकी नौसेना पोत द्वारा नौवहन अधिकारों का उपयोग करना अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप है।
अर्थ1 आईएमएफ भारत
कोविड-19 से नुकसान की ‘भरपाई’ के लिए भारत को अधिक तेज वृद्धि दर्ज करनी होगी : आईएमएफ
वाशिंगटन, कोविड-19 महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था में आने वाले गिरावट की ‘भरपाई’ के लिए भारत को अधिक तेज आर्थिक वृद्धि दर्ज करनी होगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने यह राय जताई है।
खेल14 खेल कुश्ती एशियाई भारत
अंशू और सोनम ने तोक्यो खेलों के लिये क्वालीफाई किया, साक्षी की उम्मीदें खत्म
अलमाटी (कजाखस्तान), भारत की युवा पहलवान अंशू मलिक और सोनम मलिक ने यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए शनिवार को तोक्यो खेलों के लिये क्वालीफाई किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।