रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:19 IST2021-02-04T21:19:00+5:302021-02-04T21:19:00+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, चार फरवरी 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

संसद34 लीड अभिभाषण रास

तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेकर समस्या का स्वीकार्य हल निकाले सरकार : विपक्ष

नयी दिल्ली, राज्यसभा में कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने विवादों में घिरे तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर बल देते हुए इस समस्या का ‘‘स्वीकार्य हल’’ निकालने का सुझाव दिया और सरकार पर कटाक्ष किया कि ‘‘आत्ममुग्ध सरकारें, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण नहीं कर सकतीं।’’

दि74 भाजपा किसान

किसान आंदोलन को वैश्विक हस्तियों के समर्थन पर भाजपा ने कहा, नहीं चाहिए विदेशी ताकतों से प्रमाणपत्र

नयी दिल्ली, सत्ताधारी भाजपा ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का विदेश की कुछ हस्तियों द्वारा समर्थन किए जाने को बृहस्पतिवार को देश को अस्थिर करने का प्रयास बताया और कहा कि भारतीय लोकतंत्र को विदेशी ताकतों से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

प्रादे110 प्रियंका तीसरी लीड उप्र

नवरीत की अंतिम अरदास में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, सरकार पर साधा निशाना

रामपुर (उत्तर प्रदेश), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने गत 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए हादसे में मारे गए नवरीत सिंह के परिजन से बृहस्पतिवार को रामपुर में मुलाकात की और कहा कि केंद्र सरकार किसानों को आतंकवादी और उनके आंदोलन को राजनीतिक साजिश कहने के बजाय तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करे।

दि77 दिल्ली किसान पुलिस

थनबर्ग और अन्य के ‘टूलकिट’ साझा करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अन्य लोगों द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक ‘टूलकिट’ के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आरंभिक जांच में संकेत मिला है कि इस दस्तावेज का संबंध खालिस्तान समर्थक समूह के साथ है।

दि68 अमेरिका भारत दूसरी लीड किसान

अमेरिका ने किसान संबंधी मुद्दे के समाधान के लिए वार्ता का आह्वान किया

नयी दिल्ली/वाशिंगटन, भारत में जारी किसान आंदोलन पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में अमेरिका के नए प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दोनों पक्षों के बीच वार्ता के जरिए मतभेदों के समाधान को प्रोत्साहित करता है। इसके साथ ही इसने भारत सरकार के कदमों का समर्थन करते हुए कहा कि इनसे भारतीय बाजारों की क्षमता में सुधार हो सकता है तथा व्यापक निवेश आकर्षित हो सकता है।

दि67 किसान एमईए भारत-अमेरिका

किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी प्रतिक्रिया को अवश्य ही संपूर्णता में देखा जाना चाहिए : भारत

नयी दिल्ली, किसानों के प्रदर्शनों पर बाइडन प्रशासन के प्रतिक्रिया व्यक्त करने के कुछ घंटों बाद भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि टिप्पणियों को अवश्य ही उनकी संपूर्णता में देखा जाना चाहिए।

प्रादे106 बॉलीवुड ट्वीट आलोचना

रिहाना के ट्वीट को लेकर बॉलीवुड में मतभेद, अक्षय कुमार समेत बड़ी हस्तियों की प्रतिक्रिया पर उठे सवाल

मुंबई, बॉलीवुड हस्तियों के एक वर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े फिल्मी सितारों की प्रतिक्रिया की बृहस्पतिवार को आलोचना की ।

दि60 वायरस संक्रमण दर

भारत में कोविड के नमूनों के संक्रमित आने की दर घटकर 5.42 हुईः मंत्रालय

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस का पता लगाने के वास्ते लिए गए नमूनों के संक्रमित आने की दर घटकर 5.42 प्रतिशत पर आ गई है जबकि नमूनो के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर (पिछले हफ्ते) 1.82 फीसदी दर्ज की गई है।

अर्थ56 पेटूोल कीमत

पेट्रोल, डीजल के दाम नयी ऊंचाई पर, पेट्रोलियम कंपनी ने कहा, सिर्फ सरकार कर सकती है मदद

नयी दिल्ली, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बृहस्पतिवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। हाल के समय में वाहन ईंधन कीमतों में सबसे बड़ी वृद्धि की गई है। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने कहा है कि सरकार करों में कटौती के जरिये उपभोक्ताओं के बोझ को कम कर सकती है।

अर्थ55 कर भविष्य निधि

भविष्य निधि कर: मोटी तनख्वाह वाले 1.23 लाख लोगों के ईपीएफ खाते में 62,500 करोड़ रुपये जमा

नयी दिल्ली, भविष्य निधि खाते में जमा रकम को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं। मोटी तनख्वाह वाले 1.23 लाख लोगों के भविष्य निधि खाते में 62,500 करोड़ रुपये की राशि जमा हैं। सूत्रों के अनुसार वहीं सर्वाधिक योगदान देने वाले एक व्यक्ति के भविष्य निधि खाते में 103 करोड़ रुपये जमा है।

वि24 म्यांमा फेसबुक लीड रोक

म्यांमा ने फेसबुक पर रोक लगाई, तख्तापलट का बढ़ा विरोध

यंगून, म्यांमा की नई सैन्य सरकार ने, तख्तापलट कर चुनी हुई सरकार एवं उसकी नेता आंग सान सू ची को पदच्युत करने के विरोध में अवज्ञा आंदोलन के आह्वान के बीच सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर रोक लगा दी।

खेल37 खेल भारत कोहली संयोजन

कोहली ने कहा, पंत को मिलेंगे अधिक मौके, अक्षर को मिल सकता है पदार्पण का मौका

चेन्नई, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलिया में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पांच दिवसीय प्रारूप में अधिक मौके मिलेंगे। कप्तान ने साथ ही संकेत दिए कि अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे