नयी दिल्ली, 20 मई 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि52 मोदी लीड बैठक
स्वरूप बदलने में माहिर है कोरोना, यह ‘बहुरूपिया’ और ‘धूर्त’ भी: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस को ‘‘बहुरूपिया और धूर्त’’ करार देते हुए कहा कि यह अपना स्वरूप बदलने में माहिर है जो बच्चों और युवाओं को प्रभावित करने वाला है। इससे निपटने के लिए उन्होंने नयी रणनीति और नये समाधान की आवश्यकता पर बल देते हुए आगाह किया जब तक यह छोटे स्तर भी विद्यमान है, चुनौती खत्म नहीं होगी।
दि76 एमईए टीका
टीके की खरीद, उत्पादन संभावना पर अमेरिकी उद्यमों से बातचीत कर रहा है भारत : विदेश मंत्रालय
नयी दिल्ली, भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अमेरिकी उद्यमों के साथ कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद और बाद में देश में उसके उत्पादन की संभावना के बारे में बातचीत कर रहा है।
दि56 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय
दस सप्ताह तक संक्रमण दर में वृद्धि के बाद, गत दो सप्ताह से महामारी के मामलों में कमी : सरकार
नयी दिल्ली, सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 10 सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण दर में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो सप्ताह से महामारी के मामलों में कमी की खबरें आ रही हैं।
दि64 एमईए भारत चीन
पूर्वी लद्दाख गतिरोध : भारत ने सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया जल्द पूरा करने पर जोर दिया
नयी दिल्ली, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्र में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया जल्द पूरी होनी चाहिए तथा सीमावर्ती इलाकों में पूर्ण रूप से शांति बहाली से ही द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है ।
अर्थ47 कर रिटर्न- समयसीमा
वित्त वर्ष 2020-21 के लिये आयकर रिटर्न जमा करने की समयसीमा 30 सितंबर तक बढ़ी
नयी दिल्ली, सरकार ने बृहस्पतिवार को 2020-21 के लिये व्यक्तिगत आयकर रिटर्न जमा करने की समयसीमा दो महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी।
दि68 सोनिया मोदी लीड नवोदय
कोरोना संकट में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा दी जाए: सोनिया
नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उन बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा देने के बारे में विचार किया जाए जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या फिर इनमें से ऐसे किसी एक को खो दिया है जो घर की जीविका चलाता रहा हो।
वि24 इजराइल फलस्तीन लीड हमले
गाजा पट्टी पर इजराइल के हवाई हमले जारी, कई मकान क्षतिग्रस्त
गाजा सिटी, इजराइल ने बृहस्पतिवार तड़के गाजा पट्टी पर कई हवाई हमले किए जिसमें कम से कम एक फलस्तीनी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए।
प्रादे91 बंगाल वायरस लीड बैठक ममता
कोविड-19 के हालात पर प्रधानमंत्री के साथ बैठक में बोलने नहीं दिया गया, ‘सुपर फ्लॉप’ रही :ममता
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कोविड-19 के हालात पर जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में कुछ मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किये जाने के बाद भी उन्हें बोलने नहीं दिया गया और ‘कठपुतली’ बनाकर रख दिया गया।
वि33 ईरान राष्ट्रपति परमाणु
परमाणु समझौते पर अहम सहमति बनी : रुहानी
तेहरान, ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने बृहस्पतिवार को विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौते को बहाल करने के लिए जारी वार्ता के नतीजे आने से पहले ही आशावादी आकलन पेश किया। उन्होंने दावा किया है कि राजनयिकों में ‘अहम’ सहमति बन गई है जबकि इस वार्ता में शामिल अन्य देशों का मानना है कि चुनौती अब भी बाकी है।
प्रादे107 केरल विजयन दूसरी लीड मुख्यमंत्री
पिनराई विजयन ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, मंत्रिमंडल में 20 मंत्री शामिल
तिरुवनंतपुरम, केरल में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को एक बार फिर जीत दिलाने वाले वरिष्ठ माकपा नेता पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए केरल के मुख्यमंत्री के रूप में 20 मंत्रियों के साथ शपथ ली।
खेल20 खेल पुरस्कार मंत्रालय
खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदनों की मांग की
नयी दिल्ली, खेल मंत्रालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जिसमें पात्र एथलीटों, कोचों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं को स्व-नामांकन और कोविड-19 महामारी के कारण लगातार दूसरे वर्ष ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।