शाम 6.30 बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: May 19, 2021 18:41 IST2021-05-19T18:41:57+5:302021-05-19T18:41:57+5:30

Headlines till 6.30 pm | शाम 6.30 बजे तक के मुख्य समाचार

शाम 6.30 बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 19 मई बुधवार शाम 6.30 बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि43वायरस टीका लीड आवंटन

राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को एक मई से 15 जून तक कोविड टीकों की 5.86 करोड़ खुराक नि:शुल्क मिलेंगी

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र द्वारा पहले से उपलब्ध कराए गए एक अनुमान के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक मई से 15 जून तक कोविड रोधी टीके की 5.86 करोड़ खुराक नि:शुल्क मुहैया कराई जाएंगी।

प्रादे84गुजरात दूसरी लीड चक्रवात मोदी

प्रधानमंत्री ने गुजरात के चक्रवात ‘ताउते’ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया, 1000 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता की घोषणा की

अहमदाबाद/नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘‘ताउते’’ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर एक समीक्षा बैठक के बाद राहत संबंधी तत्काल गतिविधियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

दि39मोदी चक्रवात बचाव

प्रधानमंत्री ने ओएनजीसी बजरे पर फंसे लोगों को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का जायजा लिया

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘‘ताउते’’ के चलते तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के एक बजरे पर फंसे कर्मियों को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का बुधवार को जायजा लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दि30कांग्रेस टूलकिट

भाजपा की ‘जालसाजी’ सफल नहीं होगी, नड्डा, पात्रा और स्मृति ईरानी को जाना पड़ सकता है जेल: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कथित ‘टूलकिट’ मामले को लेकर बुधवार को भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के ‘फर्जी प्रबंधकों’ की यह ‘जालसाजी’ सफल नहीं होगी तथा यह कोरोना महामारी के समय सरकार की ‘विफलता’ से ध्यान भटकाने की कोशिश भर है।

दि26वायरस सिंगापुर केजरीवाल दूसरी लीड भारत

सरकार ने कहा कि सिंगापुर पर केजरीवाल का बयान भारत का बयान नहीं

नयी दिल्ली, सिंगापुर में कोरोना वायरस के कथित नए स्वरूप के मद्देनजर वहां उड़ान रद्द करने संबंधी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर सिंगापुर सरकार की आपत्ति के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को स्पष्ट किया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश मजबूत साझेदार हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री की टिप्पणी भारत का बयान नहीं है ।

प्रादे96महाराष्ट्र चक्रवात मोदी लीड राकांपा

चक्रवात प्रभावित इलाके में प्रधानमंत्री के हवाई सर्वेक्षण पर राकांपा, शिवसेना ने उठाये प्रश्न

मुंबई, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात और दीव में चक्रवाती तू्फान ताउते से प्रभावित इलाकों का दौरा क्या महाराष्ट्र के साथ भेदभाव नहीं है क्योंकि वह (महाराष्ट्र) भी इस तूफान से प्रभावित हुआ है।

प्रादे81बंगाल नारद प्रदर्शन राज्यपाल

नारद प्रकरण: बंगाल के राज्यपाल ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन को गंभीरता से लिया, मांगी रिपोर्ट

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लगातार दो दिन राजभवन के सामने निषेधाज्ञा के बावजूद प्रदर्शन करने का ‘गंभीर संज्ञान’ लिया है और कोलकाता पुलिस से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

प्रादे102 केरल मंत्रिमंडल

विजयन के 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं, अधिकतर नये चेहरे

तिरुवनंतपुरम, केरल में बारी-बारी से सरकार बदलने के करीब चार दशक पुराने चलन को तोड़ते हुए दोबारा सत्ता में आई पिनराई विजयन सरकार के 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल में अधिकतर नये चेहरे और तीन महिला सदस्य शामिल होंगी।

प्रादे76चुनाव मोइली साक्षात्कार

पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़ करना चाहिए था कांग्रेस को :मोइली

बेंगलुरु, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने बुधवार को कहा कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहिए था।

प्रादे58चक्रवात नौसेना दूसरीलीड बचाव

पी305 पर मौजूद लोगों में से 22 की मौत, 65 लापता, 186 को बचाया गया: नौसेना

मुंबई, बजरे (बार्ज) पी305 पर मौजूद लोगों में से कम से कम 22 की मौत हो चुकी है, 65 लोग अब भी लापता हैं। उल्लेखनीय है कि यह बजरा चक्रवात ताउते के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर डूब गया था। नौसेना के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वि19वायरस सिंगापुर केजरीवाल नेटीजंस

सिंगापुर में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने केजरीवाल पर ‘गलत सूचना फैलाने’ का आरोप लगाया

सिंगापुर, सिंगापुर में इंटरनेट उपयोग करने वाले लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ‘‘गलत सूचना फैलाने’’ के आरोप लगाए और उनसे माफी मांगने के लिए कहा। केजरीवाल ने दावा किया था कि सिंगापुर में कोविड-19 का ‘‘काफी खतरनाक’’ प्रकार फैला हुआ है।

वि21नेपाल लीड भूकंप

नेपाल में भूकंप से दर्जनों मकान ध्वस्त हुए; कई घायल हुए

काठमांडू, नेपाल के पश्चिमी लामजुंग जिले में बुधवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए और दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अर्थ29मंडाविया- दवा

कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है सरकार: मंडाविया

नयी दिल्ली, केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने बुधवार को कहा कि सरकार कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न आवश्यक दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है।

अर्थ15सरकार व्हाट्सऐप

आईटी मंत्रालय ने व्हाट्सऐप को नई निजता नीति वापस लेने का निर्देश दिया: सरकारी सूत्र

नयी दिल्ली, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सऐप को अपनी नई निजता नीति वापस लेने का निर्देश दिया है।

खेल21खेल फुटबॉल लीड भारत

छेत्री की वापसी, भारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए दोहा रवाना

नयी दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम आगामी 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबलों के लिए बुधवार की शाम दोहा के लिए रवाना हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 6.30 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे