शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: March 20, 2021 18:11 IST2021-03-20T18:11:20+5:302021-03-20T18:11:20+5:30

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 20 मार्च शनिवार को शाम छह बजे तक पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
प्रादे66 बंगाल तीसरी लीड मोदी
उद्योग विहीन बंगाल में ममता का ‘‘भाइपो’’ एकमात्र सिंगल विंडो : मोदी
खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार को खुलकर हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके सांसद भतीजे अभिषेक राज्य में ‘‘सिंगल विंडो’’ हैं और उन्हें पार किए बिना कोई काम नहीं होता है।
दि8 वायरस लीड मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40 हजार से अधिक मामले
नयी दिल्ली, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40,953 नए मामले सामने आए, जो 111 दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,15,55,284 पर पहुंच गई है।
लीड भारत अमेरिका
राजनाथ-ऑस्टिन के बीच वार्ता: भारत, अमेरिका ने रणनीतिक सहयोग बढ़ाने का लिया संकल्प
नयी दिल्ली, भारत और अमेरिका ने सेनाओं के बीच आपसी भागीदारी, सूचना साझा करने और साजो-सामान संबंधी सहयोग समेत वैश्विक रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने तथा एक मुक्त, खुले एवं समावेशी हिंद-प्रशांत के लिए काम करने का शनिवार को संकल्प लिया।
प्रादे77 असम मोदी रैली
मोदी ने टूलकिट विवाद का मामला उठाया, कहा कि कांग्रेस असम के चाय को खत्म करने वालों का समर्थन कर रही
चाबुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस खुलेआम उन ताकतों का समर्थन कर रही है, जो असम की चाय की पहचान और चाय उद्योग को समाप्त करना चाहती हैं।
प्रादे62 बंगाल ममता लीड भाजपा
भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी ‘तोलाबाज’ पार्टी है : ममता बनर्जी
कोलकाता, 20 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा की आलोचना करते हुए उसे दुनिया में ‘‘सबसे बड़ी तोलाबाज (वसूली करने वाली)’’ पार्टी बताया और कहा कि उसे राज्य में कभी भी सत्ता में नहीं आने देना चाहिए।
दि35 टीका प्रभावी अवधि
कोविड-19 टीका आठ-दस महीने तक सुरक्षा देने में सक्षम हो सकता है: एम्स निदेशक
नयी दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 टीका आठ से दस महीने तक संक्रमण से पूरी सुरक्षा देने में सक्षम हो सकता है।
दि41 भारत अमेरिका ऑस्टिन
भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करना बाइडन प्रशासन की प्राथमिकता है: ऑस्टिन
नयी दिल्ली, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत और अमेरिका के संबंधों को मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का केंद्र बताते हुए शनिवार को कहा कि दोनों देशों की रक्षा साझेदारी बाइडन प्रशासन की प्राथमिकता है।
दि34 दिल्ली केजरीवाल योजना
घर तक राशन पहुंचाने की योजना का कोई नाम नहीं होगा : केजरीवाल
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार का घर तक राशन पहुंचाने की योजना का कोई नाम नहीं होगा। केंद्र ने एक दिन पहले ही ‘मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना’ पर विराम लगा दिया था, जो 25 मार्च से शुरू होने वाली थी।
वि16 वायरस पाकिस्तान लीड इमरान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को घर में पृथक कर लिया है। स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के शीर्ष सलाहकार डॉक्टर फैसल सुल्तान ने यह जानकारी दी।
वि15 वायरस नेपाल कोवैक्सीन
नेपाल ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी
काठमांडू, नेपाल के राष्ट्रीय औषधि नियामक ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को शनिवार को मंजूरी दे दी, जिसके साथ ही वह भारत में बने इस टीके को मंजूरी देने वाला तीसरा देश बन गया है।
खेल2 खेल बैडमिंटन लीड भारत
रोमांचक मुकाबले में यामागुची को हराकर सिंधु आल इंग्लैंड सेमीफाइनल में
बर्मिंघम, गत विश्व चैम्पियन पी वी सिंधु ने तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची को हराकर आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
अर्थ7 लीड अशोक विश्वविद्यालय राजन
अशोक विश्वविद्यालय मामले में बोले राजन, भारत में अभिव्यक्ति की आजादी को ‘गंभीर झटका’ लगा
नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि अशोक विश्वविद्यालय से भानु प्रताप मेहता तथा अरविंद सुब्रमणयम के इस्तीफे से अभिव्यक्ति की आजादी को ‘गंभीर झटका’ लगा है। उन्होंने कहा कि अशोक विश्वविद्यालय के संस्थापकों ने अपनी आत्मा से समझौता किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।