दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: June 19, 2021 14:09 IST2021-06-19T14:09:56+5:302021-06-19T14:09:56+5:30

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 19 जून भाषा की विभिन्न फाइलों से शनिवार को दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-
दि8 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के 60,753 नए मामले आए, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 74 दिनों में सबसे कम
नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोविड-19 के 60,753 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,98,23,546 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,60,019 हो गयी है जो 74 दिनों में सबसे कम है।
खेल15 खेल मिल्खा लीड अंत्येष्टि
पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार
चंडीगढ, स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार की शाम यहां किया जायेगा । उनका कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद कल देर रात निधन हो गया ।
दि23 गृहमंत्रालय राज्य लीड वायरस
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा: अनलॉक प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित हो
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों से अपील की है कि वह कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण जैसी ‘अति महत्वपूर्ण’ पांच रणनीतियां अपनाए।
खेल13 खेल मिल्खा दूसरी लीड श्रृद्धांजलि
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत समूचे देश ने मिल्खा सिंह को श्रृद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह के निधन के साथ एक युग के अंत पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत पूरे देश ने शोक जताया है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उनके संघर्ष और जुझारूपन की कहानी भारतीयों की आने वाली पीढियों को प्रेरित करती रहेगी जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ‘बहुत बड़ा’ खिलाड़ी बताया ।
प्रादे18 तेलंगाना वायु सेना राफेल
भारतीय वायुसेना में 2022 तक राफेल को शामिल करने का लक्ष्य: वायु सेना प्रमुख
हैदराबाद, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने शनिवार को कहा कि 2022 तक वायुसेना में 36 राफेल विमान शामिल कर लिये जायेंगे। फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान प्राप्त करने की समयसीमा के बारे में एक संवाददाता द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राफेल को शामिल करने की योजना पर वायु सेना का लक्ष्य निश्चित है।
अर्थ1 वायरस सचिव निधन
डीपीआईआईटी के सचिव महापात्र का कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या से निधन
नयी दिल्ली, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र का शनिवार को कोविड-19 से जुड़ी समस्या से निधन हो गया।
प्रादे8 असम सरमा टीकाकरण
असम में सोमवार से रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य : मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।
वि13 ईरान लीड चुनाव
ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव में कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख रईसी की जीत
दुबई, ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव में देश के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई के कट्टर समर्थक एवं कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख इब्राहीम रईसी ने शनिवार को बड़े अंतर से जीत हासिल की।
वि10 हांगकांग एप्पल लीड संपादक
हांगकांग की अदालत ने एप्पल डेली के संपादक, सीईओ को नहीं दी जमानत
हांगकांग, हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक अखबार ‘एप्पल डेली’ के मुख्य संपादक और उसकी मूल कंपनी के प्रमुख को शनिवार को यहां एक अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। शहर के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दो दिन पहले गिरफ्तारी के बाद यह इनकी पहली सुनवाई थी।
द कनवर्सेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें इस प्रकार हैं :
वि12 जलवायु विमान
विमान से निकलने वाले कंट्रेल्स पृथ्वी को गर्म करते हैं, ईंधन के नए विकल्पों से मिल सकती हे मदद
(डेविड सिमोन ली, प्रोफेसर, एटमॉस्फेरिक साइंस, एविएशन और जलवायु अनुसंधान समूह नेता, मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय)
मैनचेस्टर (ब्रिटेन), दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले जीवाश्म ईंधन से होने वाले कुल उत्सर्जन का 2.4 प्रतिशत उत्सर्जन विमानन क्षेत्र से होता है जबकि इस क्षेत्र के दो-तिहाई तापीय असर उसके कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के अलावा किसी और पर निर्भर करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।