शाम साढ़े छह बजे के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: September 3, 2021 18:40 IST2021-09-03T18:40:55+5:302021-09-03T18:40:55+5:30

शाम साढ़े छह बजे के मुख्य समाचार
शुक्रवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :- दि41राजीव प्रदर्शनी राहुल अधिनायकवादी व्यवस्था के जरिये देश की आवाज को दबाया जा रहा है : राहुल नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि मौजूदा समय में ‘अधिनायकवादी व्यवस्था’ के जरिये देश की आवाज को दबाया जा रहा है। दि32रेल विधायक अंत:वस्त्रट्रेन में अंत:वस्त्रों में घूमते देखे गए जद(यू) विधायक, कहा- पेट खराब था इसलिये हुआ झगड़ानयी दिल्ली/पटना, बिहार के जद (यू) विधायक गोपाल मंडल ने शुक्रवार को सफाई दी कि पटना-नयी दिल्ली तेजस राजधानी ट्रेन में अंत:वस्त्रों में घूमते हुए, यात्रियों के साथ उनकी कहासुनी इसलिये हुई थी क्योंकि वह पेट खराब होने की वजह से शौचालय जाने की जल्दी में थे। दि43 प्रधान कुलपति एनईपीराष्ट्रीय शिक्षा नीति आम सहमति के आधार पर लागू हो : प्रधान ने कुलपतियों से कहा नयी दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आम सहमति के आधार पर लागू करना चाहिए तथा रचनात्मकता एवं नवाचार पर जोर देते हुए नियमित एव समयबद्ध तरीके से पाठ्यक्रम को अद्यतन किया जाना चाहिए । दि42 न्यायालय परीक्षान्यायालय ने 11वीं की ऑफलाइन परीक्षा के लिए केरल सरकार के फैसले पर रोक लगाई नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने छह सितंबर से केरल में शुरू होने वाली 11वीं कक्षा की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के राज्य सरकार के फैसले पर कोविड के बढ़ते मामलों के बीच एक सप्ताह के लिए शुक्रवार को रोक लगा दी। प्रादे75बंगाल अदालत लीड हिंसाबंगाल : कलकत्ता उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश राज्य में हिंसा पर एसआईटी जांच की निगरानी करेंगीकोलकाता, कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई कथित हिंसा में बलात्कार और हत्या के अलावा अन्य मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी के कामकाज की निगरानी करेंगी। प्रादे67बंगाल ममता दुर्गा मूर्तिकोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में ममता की ‘‘प्रतिमा’’ लगाने का फैसला करने पर विवादकोलकाता, पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के एक आयोजक द्वारा अपने पंडाल में दुर्गा मां के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिमा लगाने का फैसला करने पर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इस पर नाराजगी जताते हुए इस कदम को ‘‘घृणास्पद’’ और राज्य के हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। प्रादे57शुक्ला अंतिम संस्कारअभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन मुंबई, टीवी और फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को यहां परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। चालीस वर्ष की उम्र में उनके अचानक निधन से फिल्म जगत सदमे में है। प्रादे52झारखंड विधानसभा शोकमानसून सत्र के पहले दिन ही मरांडी को विपक्ष का नेता न मानने पर भाजपा का हंगामारांची, झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही शुक्रवार को शोक प्रस्ताव पढ़े जाने के दौरान मुख्य विपक्षी भाजपा ने पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विपक्ष के नेता की मान्यता न दिये जाने का मामला उठाया और जमकर हंगामा किया। वि25अफगान तालिबान चीन चीन हमारा सबसे महत्वपूर्ण साझेदार है : तालिबानपेशावर, अफगान तालिबान ने चीन को अपना 'सबसे महत्वपूर्ण साझेदार' बताते हुए कहा है कि उसे अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और तांबे के उसके समृद्ध भंडार का दोहन करने के लिए चीन से उम्मीद है। युद्ध से परेशान अफगानिस्तान व्यापक स्तर पर भूख और आर्थिक बदहाली की आशंका का सामना कर रहा है। वि33जयशंकर स्लोवेनिया बातचीतजयशंकर ने स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की ल्युब्ल्याना (स्लोवेनिया), विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जानेज़ जानसा से मुलाकात की और द्विपक्षीय गठजोड़ को मजबूत करने तथा यूरोप की चुनौतियों समेत प्रमुख वैश्विक मुद्दों, हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान पर चर्चा की। अर्थ34मोदी लीड ऊर्जा फोरमसमय की कसौटी पर खरी उतरी है भारत- रूस की दोस्ती: प्रधानमंत्री मोदी नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश मिलकर वैश्विक ऊर्जा बाजार में स्थिरता लाने में मदद कर सकते हैं। खेल33खेल शाह चानू ओलंपिक पदक विजेता चानू को सम्मानित करेंगे शाहनयी दिल्ली, गृहमंत्री अमित शाह तोक्यो ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को शनिवार को सम्मानित करेंगे ।खेल24खेल पैरालंपिक लेखरा प्रतिक्रियासंतुष्ट नहीं हूं, बेहतर कर सकती थी : अवनि लेखरातोक्यो, निशानेबाज अवनि लेखरा पैरालंपिक के एक ही चरण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि वह मौजूदा खेलों में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थीं लेकिन वह दबाव में आ गयीं। द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें: वि14इलेक्ट्रॉनिक सिगरेटई-सिगरेट के खतरों को लेकर गलत धारणाएं लोगों को धूम्रपान छोड़ने से रोक सकती हैं ऑक्सफोर्ड (ब्रिटेन), जब पहली बार इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (ई-सिगरेट) आयी तो वे लोगों के लिए धूम्रपान छोड़ने का एक लोकप्रिय जरिया बन गयीं। लेकिन 2019 में फेफड़ों से जुड़ी एक रहस्यमयी बीमारी सामने आयी जो मुख्यत: उन युवाओं को हुई जो खासतौर से ई-सिगरेट का सेवन करते थे। इससे ई-सिगरेट की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।