नयी दिल्ली, दो अगस्त भाषा की अलग अलग फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-
खेल14खेल ओलंपिक हॉकी भारत दूसरी लीड महिला
भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में
तोक्यो: ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर के गोल और गोलकीपर सविता की अगुवाई में रक्षापंक्ति के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय महिला हॉकी टीम ने तोक्यो ओलंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को यहां विश्व में नंबर दो आस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश करके नया इतिहास रचा।
दि23 मोदी उपलब्धि
रिकॉर्ड टीकाकरण, खिलाड़ियों की सफलताएं जैसी घटनाएं भारतीयों का दिल जीत रही हैं : मोदी
नयी दिल्ली: रिकॉर्ड टीकाकरण से लेकर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह बढ़ने और तोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू तथा महिला व पुरूष हॉकी में भारत के शानदार प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि यह घटनाएं आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे ‘‘अमृत महोत्सव’’ की शुरुआत के साथ ही हर भारतीय का दिल जीत रही हैं।
दि22 कर्नाटक मुख्यमंत्री लीड कैबिनेट
नाम आज रात तक तय हो जाएं तो कैबिनेट विस्तार बुधवार को हो सकता है: बोम्मई
नयी दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ आज होने वाली बैठक में मंत्रियों के नामों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाता है तो कैबिनेट विस्तार बुधवार को सकता है।
दि21
न्यायालय आईटी अधिनियम केंद्र
आईटी अधिनियम की धारा निरस्त करने वाले फैसले के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी राज्यों की : केंद्र
नयी दिल्ली: केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि संविधान के तहत ‘पुलिस’ और ‘लोक व्यवस्था’ क्योंकि राज्य का विषय हैं ऐसे में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66ए रद्द करने वाले शीर्ष अदालत के 2015 के फैसले के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी प्राथमिक रूप से उनकी और कानून का पालन करवाने वाली उनकी एजेंसियों की है।
दि17 आईएमडी मानसून
अगस्त सितंबर में बारिश के सामान्य से अधिक होने की संभावना है: आईएमडी
नयी दिल्ली: भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि अगस्त-सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है जो चार महीने के मासूनस का दूसरा उत्तरार्द्ध है।
दि6
वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 40,134 नए मामले
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,134 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,95,958 हो गई। वहीं, लगातार छठे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
प्रादे10 असम सीमा हिमंत प्राथमिकी
मिजोरम के सांसद के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेगा असम : मुख्यमंत्री हिमंत
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को मिजोरम के सांसद के. वनललवेना के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने का निर्देश दिया है।
संसद4 स्थगित लोस
पेगासस मामला और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही बाधित
नयी दिल्ली: पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 40 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वि5 तुर्की जंगल आग
तुर्की में आग का कहर जारी, मृतक संख्या बढ़कर हुई आठ
मैजीकॉय (तुर्की): तुर्की के अंताल्या और मुगला में समुद्र तटों और आसपास के ग्रामीण इलाकों के पास पांचवें दिन भी जंगल में आग का कहर जारी है। वहीं और शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई, जबकि कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उनके मवेशी भी मारे गए हैं।
अर्थ2 शेयर खुला
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,850 से ऊपर
मुंबई: वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।