दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 11, 2021 14:06 IST2021-07-11T14:06:04+5:302021-07-11T14:06:04+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 11 जुलाई रविवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 41,506 नये मामले, 895 और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में 41,506 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,37,222 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,54,118 रह गई है।

दि12 दिल्ली डीडीएमए अनलॉक

दिल्ली के स्कूलों में सभागारों का प्रशिक्षण, बैठक के लिए किया जाएगा इस्तेमाल : डीडीएमए

नयी दिल्ली, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में प्रशिक्षण और बैठक के उद्देश्य के लिए सभागार और सभा भवनों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन विद्यालयों में छात्रों को बुलाकर पढ़ाने की अभी इजाजत नहीं होगी।

दि10 मोदी पद्म नामांकन

पद्म पुरस्कारों के लिए अपनी पसंदीदा प्रेरक लोगों को नामित करें: प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से कहा

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे अपनी पसंद के ऐसे लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए नामित करें, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं।

प्रादे26 कर्नाटक लीड राज्यपाल

थावरचंद गहलोत ने कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली

बेंगलुरु, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के रूप में रविवार को शपथ ली। वह वजुभाई रुदाभाई वाला की जगह लेंगे।

प्रादे31 महाराष्ट्र भूकंप

महाराष्ट्र: यवतमाल और आसपास के इलाकों में 4.4 तीव्रता का भूकंप

नांदेड, महाराष्ट्र के यवतमाल जिले और आसपास के इलाकों में रविवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

वि13 वायरस पाक

कोविड-19 की चौथी लहर से जूझ रहा है पाकिस्तान, नए मामले तीन गुना बढ़े

इस्लामाबाद, पाकिस्तान कोविड-19 महामारी की चौथी लहर से जूझ रहा है। देश में पिछले तीन हफ्तों से भी कम समय में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या तीन गुना बढ़ गयी है।

वि4 अमेरिका वन आग

गर्म हवाओं ने कैलिफोर्निया में जंगल की आग को और भड़काया

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), अमेरिका के पश्चिमी राज्यों में इस सप्ताहांत एक बार फिर गर्म हवाओं के चलने से अत्यधिक तापमान बढ़ने के कारण उत्तरी कैलिफोर्निया में जंगल की आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी संघर्ष करना पड़ा। इसके नतीजतन क्षेत्र के भीतर और मरुस्थलीय भूभाग में अत्यंत गर्मी की चेतावनी जारी की गयी।

अर्थ13 सीआईआई अर्थव्यवस्था

दूसरी लहर के प्रभाव से तेजी से उबरेगी अर्थव्यवस्था, लॉकडाउन का असर सीमित : सर्वे

नयी दिल्ली, भारतीय अर्थव्यवस्था के कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव से तेजी से उबरने की उम्मीद है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक सर्वे में कहा गया कि दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन मुख्य रूप से सामाजिक आयोजनों या भीड़भाड़ को सीमित करने के लिए लगाया गया था। इनसे आर्थिक गतिविधियां अधिक प्रभावित नहीं हुईं।

अर्थ4 ट्विटर शिकायत अधिकारी

ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए शिकायत अधिकारी ‘नियुक्त’ किया

नयी दिल्ली, ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है।

खेल5 खेल गोल्फ महिला भारत

दीक्षा का शानदार प्रदर्शन, टीम को अरेमको लेडीज खिताब दिलाया

लंदन, भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अंतिम चार होल में तीन बर्डी के साथ चार अंडर 69 का स्कोर बनाया और टीम की अपनी साथियों के साथ मिलकर यहां अरेमको टीम सीरीज खिताब जीता।

खेल10 खेल ओलंपिक हॉकी नियम

तोक्यो ओलंपिक : कोविड-19 से अगर एक फाइनलिस्ट बाहर हुई तो हॉकी में कोई कांस्य पदक मैच नहीं होगा

नयी दिल्ली, तोक्यो ओलंपिक में अगर कोविड-19 के कारण हॉकी के फाइनल में पहुंची किसी टीम को बाहर होना पड़ता है तो सेमीफाइनल में उससे हारने वाली प्रतिद्वद्वी को स्वर्ण पदक मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें

वि11 उपकक्षीय उड़ान

उपकक्षीय उड़ान क्या है? एक एयरोस्पेस इंजीनियर ने किया स्पष्ट

कोलंबस (अमेरिका), ‘‘सब-ऑर्बिटल’’ यानी उपकक्षीय यह शब्द आप तब बहुत सुनेंगे जब सर रिचर्ड ब्रैंसन वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी के वीएसएस यूनिटी अंतरिक्ष यान से और जेफ बेजोस ब्लू ऑरिजिन के न्यू शेपर्ड यान से उड़ान भरेंगे ताकि वे अंतरिक्ष की सीमा को छू सकें और कुछ मिनटों तक भारहीनता का अनुभव कर सकें।

वि10 सेहतमंद लंचबॉक्स

परिजन लंचबॉक्स में सेहतमंद विकल्पों को शामिल कर अपने बच्चों के आहार में कर सकते हैं सुधार

कैलागन (ऑस्ट्रेलिया), प्राथमिक स्कूल जाने वाले पांच में से चार विद्यार्थी हर दिन डिब्बाबंद लंच लेकर जाते हैं जिसके लिए परिजन को अपनी जेब से अच्छी-खासी रकम चुकानी पड़ती है और इस तरह का लंच लाने वाले बच्चों की संख्या काफी अधिक है। ऑस्ट्रेलिया में हर हफ्ते ऐसे एक करोड़ लंचबॉक्स आते हैं।

वि9 गर्मी लू बचाव

लू लगने से बचने के हैं तीन उपाय

कॉलेज स्टेशन (अमेरिका), मैं गर्मी संबंधी बीमारियों का अक्सर उपचार करने वाले एक प्राथमिक देखभाल चिकित्सक के तौर पर यह अच्छी तरह से जानता हूं कि अत्यधिक गर्म हवा या लू लगने के कारण किस प्रकार बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ती है और कैसे इसके कारण लोगों की मौत होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines at 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे