लाइव न्यूज़ :

दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से गंभीर रोगियों की समस्याओं को देखने के लिए समिति बनाने को कहा

By भाषा | Updated: July 9, 2020 05:28 IST

रामेश्वर दत्त कौशिक और तीन अन्य मरीजों की याचिका में कहा गया कि वे किडनी संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें सप्ताह में कम से कम तीन बार चार-चार घंटे डायलिसिस की जरूरत होती है और साथ ही नियमित रूप से अनेक जांच करानी होती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली सरकार से एक निजी अस्पताल में गंभीर रोगियों के सामने आ रही समस्याओं को देखने के लिए अधिकारियों की समिति बनाने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति नवीन चावला ने कहा कि दिल्ली सरकार की समिति निजी अस्पताल का निरीक्षण करेगी।

नई दिल्लीःदिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली सरकार से एक निजी अस्पताल में गंभीर रोगियों के सामने आ रही समस्याओं को देखने के लिए अधिकारियों की समिति बनाने को कहा। अदालत ने यहां वसंत कुंज स्थित फोर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ रीनल साइंस एंड ट्रांसप्लांटेशन को कोविड-19 देखभाल केंद्र बनाये जाने के बाद से इसमें उपचार नहीं करा पा रहे रोगियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिया। 

वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति नवीन चावला ने कहा कि दिल्ली सरकार की समिति निजी अस्पताल का निरीक्षण करेगी और इसके अधिकारियों से भी बातचीत करने के बाद 10 दिन के अंदर अदालत में रिपोर्ट जमा करेगी। उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नौ जून के नोटिस को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 21 जुलाई को करना तय किया। इस नोटिस में अस्पताल में शत-प्रतिशत सुविधाओं और बिस्तरों को कोविड-19 के उपचार के लिए चिहि्नत करने की घोषणा जारी की गयी थी। 

रामेश्वर दत्त कौशिक और तीन अन्य मरीजों की याचिका में कहा गया कि वे किडनी संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें सप्ताह में कम से कम तीन बार चार-चार घंटे डायलिसिस की जरूरत होती है और साथ ही नियमित रूप से अनेक जांच करानी होती हैं। रोगियों की ओर से वकील अर्जुन कक्कड़ तथा करण कक्कड़ ने दावा किया कि फोर्टिस अस्पताल में उपचार करा रहे गंभीर रोगियों को सरकार के आदेश से बहुत परेशानी हुई है जिन्हें नियमित आधार पर जीवन रक्षक पद्धतियों और स्वास्थ्य सेवाओं, मसलन रेडियो थेरेपी, डायलिसिस आदि की जरूरत होती है। 

अस्पतालों में 20 प्रतिशत बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए

दिल्ली सरकार की ओर से वकील अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने पहले ही निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 रोगियों के लिए सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी जिसने सरकार को इस मुद्दे पर विचार करने को कहा। श्रीवास्तव ने कहा कि इस पर विचार करने के बाद यह नीति बनाई गयी कि या तो कोई अस्पताल शत प्रतिशत कोविड-19 मरीजों के लिए होना चाहिए या उसमें एक भी कोरोना वायरस संक्रमित का इलाज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह नीतिगत निर्णय है और इसे अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती। अस्पताल की ओर से वकील अर्जुन दीवान ने कहा कि गंभीर बीमार रोगियों को डायलिसिस के लिए ग्रीन जोन क्षेत्र में अलग सुविधा प्रदान की जा रही है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली हाईकोर्टदिल्लीअरविंद केजरीवालदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें