उत्तराखंड: कहीं गिरा पुल तो कहीं पर लोगों और जानवर के फंसने की तस्वीरें, कुछ ऐसा दिखा तबाही का मंजर

By रुस्तम राणा | Updated: October 19, 2021 13:49 IST2021-10-19T13:29:55+5:302021-10-19T13:49:54+5:30

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन को काफी नुकसान पहुंचाया है। सोशल मीडिया पर कहीं पुल गिरने की, तो कहीं पर लोगों और जानवरों के फंसने की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। हालांकि अभी राज्य में कितना जान-माल का नुकसान हुआ है, यह आंकड़ा आना बाकी है।

havoc of Heavy Rainfall in Uttarakhand tell these pictures and videos | उत्तराखंड: कहीं गिरा पुल तो कहीं पर लोगों और जानवर के फंसने की तस्वीरें, कुछ ऐसा दिखा तबाही का मंजर

उत्तराखंड में बाढ़ का कहर

Highlightsउत्तराखंड में नदियां उफान पर, सड़कों पर बह रहा है नैनीझील का पानीकई सड़कें, पुल, रेल लाइन को हुआ नुकसान

उत्तराखंड में हो रही बेहिसाब बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। आज भी मौसम विभाग ने यहां पर रेड अलर्ट जारी किया है। राज्यभर से कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर आप तबाही के इस मंजर को साफ देख सकते हैं। 

खबर मिलने तक राज्य में अभी 5 लोगों की जान चली गई है। वहीं कई लोगों के फंसे होने की खबर है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बीते दिन जंग चट्टी में फंसे करीब 22 लोगों को SDRFऔर पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। इन सभी लोगों को गौरीकुंड शिफ्ट किया गया है। 

रामनगर रानीखेत रूट पर लेमन ट्री रिजॉर्ट पर लगभग 100 लोगों के फंसे होने की खबर है। हालांकि सभी सुरक्षित हैं और रेस्क्यू किया जा रहा है। यहां कोसी नदी का पानी आ गया, नदी का पानी उफान पर है।

उधर, नैनीताल में नैनी झील का पानी उफन कर सड़कों और गलियों में आ गया। झील का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया है।  

वहीं नैनीताल जिले में काठगोदाम को जोड़ने वाली रेलवे लाइन भी नदी की चपेट में आ गई। इस बाढ़ ने कुमाऊं रीजन के आखिरी रेलवे स्टेशन काठगोदाम को जोड़ने वाली रेल लाइन को तबाह कर दिया। 

राज्य में हो रही भारी बारिश ने जहां आम लोगों के जन-जीवन को प्रभावित किया तो वहीं जंगलों में जानवरों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ रहा है। राज्य के हल्दुचौड़ और गौला नदी के बीच हाथी फंस गया। हालांकि नदी के बीचों बीच से वह निकलने में कामयाब रहा।

कई जगहों पर भारी नुकसान देखने को मिल रहा है। सड़कें, पुल, निर्माधीन ब्रिज के तबाह होने की तस्वीरें आ रही हैं।

रामनगर (नैनीताल) में गिर्जिया जी मंदिर में भीषण बाढ़ का नजारा कुछ इस तरह से दिखाई दे रहा है।

राज्य के हल्द्वानी शहर में गौला नदी पर बना यह महत्वपूर्ण पुल भी बाढ़ के कहर को सह न सका।

Web Title: havoc of Heavy Rainfall in Uttarakhand tell these pictures and videos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे