हरियाणा के नवनियुक्त मंत्री ने नगर निकाय के औचक निरीक्षण में ज्यादातर कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया

By भाषा | Updated: December 31, 2021 16:34 IST2021-12-31T16:34:50+5:302021-12-31T16:34:50+5:30

Haryana's newly appointed minister found most of the employees absent in the surprise inspection of the civic body | हरियाणा के नवनियुक्त मंत्री ने नगर निकाय के औचक निरीक्षण में ज्यादातर कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया

हरियाणा के नवनियुक्त मंत्री ने नगर निकाय के औचक निरीक्षण में ज्यादातर कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया

चंडीगढ़, 31 दिसंबर हरियाणा के नवनियुक्त मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शुक्रवार को पंचकूला में नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और वहां ज्यादातर कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया।

शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री ने संबद्ध अधिकारियों को किसी उचित कारण के बिना के कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

डॉ गुप्ता को इस सप्ताह की शुरूआत में दो विभाग आवंटित किये गये थे। उन्होंने बृहस्पतिवार को कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर आने को कहा था।

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं निराश महसूस कर रहा हूं। यह चिंता का विषय है कि 80 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित हैं।’’

हालांकि, पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि 48 में 29 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिसके मुताबिक 60 प्रतिशत से कुछ अधिक कर्मचारी अनुपस्थित थे। उन्होंने कहा कि चार अन्य कर्मचारी छुट्टी पर थे।

डॉ गुप्ता ने उपस्थिति पुस्तिका की जांच करने के बाद कहा , ‘‘मुझे लगता है कि यह हमारे अधिकारियों की अक्षमता है। अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि किसी उचित कारण के बिना अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट लिया जाएगा, जबकि वाजिब कारण से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana's newly appointed minister found most of the employees absent in the surprise inspection of the civic body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे