पारिस्थतिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में शराब की अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करे हरियाणा: दिल्ली
By भाषा | Updated: July 20, 2021 18:38 IST2021-07-20T18:38:09+5:302021-07-20T18:38:09+5:30

पारिस्थतिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में शराब की अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करे हरियाणा: दिल्ली
नयी दिल्ली, 20 जुलाई दिल्ली वन विभाग ने हरियाणा प्रशासन को पत्र लिखकर असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य के पास पारिस्थतिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब की दुकानों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
दिल्ली के एक वन अधिकारी ने कहा कि तस्कर, अभयारण्य की चारदीवारी के छोटे हिस्से को तोड़ दिया है और वे हरियाणा से दिल्ली तक पैदल या मोटरसाइकिल से शराब पहुंचाने के लिए छोटे रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।
अधिकारी ने कहा, ''हमने हरियाणा के मुख्य वन्यजीव वार्डन और फरीदाबाद जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र के पास अवैध रूप से चल रहीं शराब की दुकानों की पहचान करने और कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।