हरियाणा रोडवेज की बसों के उत्तराखंड में प्रवेश करने पर रोक
By भाषा | Updated: April 10, 2021 18:21 IST2021-04-10T18:21:34+5:302021-04-10T18:21:34+5:30

हरियाणा रोडवेज की बसों के उत्तराखंड में प्रवेश करने पर रोक
भिवानी (हरियाणा), 10 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य में हरियाणा से आने वाली रोडवेज की बसों पर रोक लगा दी है। रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रोडवेज के महाप्रबंधक गुलाब सिंह दूहन ने बताया कि देहरादून और उत्तराखंड की तरफ हरियाणा से जाने वाली बसें सिर्फ बार्डर तक ही जाएंगी तथा वहीं से वापस आ जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि भिवानी से उत्तराखंड और भिवानी से देहरादून हर रोज दो बसें जाती थी तथा दो ही बसें वापस भी आती थी।
दूहन ने सभी यात्रियों से बस स्टैंड परिसर में कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का अनुपालन करने का अनुरोध किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।