साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए पहल शुरू करेगी हरियाणा पुलिस
By भाषा | Updated: October 1, 2021 19:19 IST2021-10-01T19:19:26+5:302021-10-01T19:19:26+5:30

साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए पहल शुरू करेगी हरियाणा पुलिस
चंडीगढ़, एक अक्टूबर हरियाणा पुलिस साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए इस महीने पहल शुरू करेगी।
पुलिस के अपराध प्रकोष्ठ के एक प्रवक्ता ने कहा कि पहल का उद्देश्य लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करने का है।
प्रवक्ता ने कहा कि अक्टूबर का महीना अंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह होने के नाते लोगों को आपस में जुड़े उपकरणों को साइबर अपराधियों से खतरे तथा इसे रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने सभी जिलों और पुलिस आयुक्तालयों को छह अक्टूबर के दिन तथा हर महीने के पहले बुधवार को ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता दिवस’ के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।