हरियाणा पुलिस ने गुजरात जा रहे ट्रक से शराब की 12,720 बोतलें जब्त कीं
By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:08 IST2021-06-29T21:08:59+5:302021-06-29T21:08:59+5:30

हरियाणा पुलिस ने गुजरात जा रहे ट्रक से शराब की 12,720 बोतलें जब्त कीं
चंडीगढ़, 29 जून हरियाणा पुलिस ने चावल की पर्ची पर चंडीगढ़ से एक ट्रक में गुजरात ले जायी जा रही शराब की खेप को रेवाड़ी से जब्त किया है। पुलिस ने 1,060 कार्टन (12,720 बोतलें) भारत में बनी विदेशी शराब जब्त की है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस दल को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र में पंजीकृत एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जायी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जयपुर की ओर जाने वाली सड़क पर चेक नाका लगाया और जांच के दौरान ट्रक को रुकने का इशारा किया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ड्राइवर से दस्तावेज दिखाने को कहा गया। उसने चावल की पर्ची दिखायी। लेकिन जांच में भारत में बनी विदेशी शराब के 1,060 कार्टन मिले। ड्राइवर जब्त शराब के लिए परमिट या लाइसेंस नहीं दिखा सका।’’
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब के तरन तारन जिला निवासी सुखजिंदर सिंह के रूप में हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आबकारी कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।