हरियाणा: पानीपत से सिरसा के लिये चला ऑक्सीजन टैंकर हुआ लापता, प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: April 23, 2021 15:27 IST2021-04-23T15:27:31+5:302021-04-23T15:27:31+5:30

Haryana: Oxygen tanker run from Panipat to Sirsa goes missing, FIR lodged | हरियाणा: पानीपत से सिरसा के लिये चला ऑक्सीजन टैंकर हुआ लापता, प्राथमिकी दर्ज

हरियाणा: पानीपत से सिरसा के लिये चला ऑक्सीजन टैंकर हुआ लापता, प्राथमिकी दर्ज

चंडीगढ़, 23 अप्रैल हरियाणा के पानीपत से तरल ऑक्सीजन लेकर सिरसा के लिये चला एक टैंकर गायब हो गया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पानीपत पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जिला औषध नियंत्रक की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है।

पानीपत के मतलौदा थाने के प्रभारी मंजीत सिंह ने कहा कि बुधवार को पानीपत संयंत्र से तरल ऑक्सीजन भरवाने के बाद टैंकर सिरसा के लिये रवाना हुआ था, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के कारण चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग में भी वृद्धि हुई है। एक अन्य घटना में बुधवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया था कि अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों के लिये ऑक्सीजन लेकर पानीपत से फरीदाबाद जा रहा एक टैंकर दिल्ली सरकार द्वारा “लूटा” गया था जब वह दिल्ली की सीमा से होकर गुजर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Oxygen tanker run from Panipat to Sirsa goes missing, FIR lodged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे