बिजली बकाएदारों के खिलाफ एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, पूर्व सांसद अशोक तंवर समेत कई की सप्लाई बंद 

By आजाद खान | Updated: December 30, 2021 16:40 IST2021-12-30T16:35:21+5:302021-12-30T16:40:46+5:30

राज्य बिजली निगम बड़े डिफाल्टरों के साथ-साथ बिजली चोरी करने वाले राजनेताओं के खिलाफ भी सख्ती से पेश आ रहा है।

haryana news sirsa tmc leader and former mp ashok tanwar electricity connection cut by corporation due to unpaid bills | बिजली बकाएदारों के खिलाफ एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, पूर्व सांसद अशोक तंवर समेत कई की सप्लाई बंद 

बिजली बकाएदारों के खिलाफ एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, पूर्व सांसद अशोक तंवर समेत कई की सप्लाई बंद 

Highlights38 कनेक्शनों से 6 लाख 58 हजार की रिकवरी।टीएमसी नेता को जमा करना है तीन लाख रुपये।सख्ती के बाद पेनाल्टी सहित जमा कर रहे लोग।

भारत:हरियाणा में इन दिनों बिजली विभाग सख्त हो गया है। इसके चलते अभियान चलाकर बकाएदारों के खिलाफ वसूली और कार्रवाई की जा रही है। आलम यह है कि बड़े डिफाल्टरों के साथ-साथ बिजली चोरी करने वाले राजनेताओं के खिलाफ भी जबर्दस्त एक्शन लिया जा रहा है। इसके चलते विभाग की तारीफ भी हो रही है।

कई सरकारी विभागों को भी नोटिस

हरियाणा राज्य बिजली निगम के अधिकारियों ने पिछले कई दिनों से अभियान चलाकर पूर्व सांसद और टीएमसी नेता अशोक तंवर सहित आठ बड़े बकाएदारों की बिजली गुल कर दी। इतना ही निगम ने बकाया नहीं चुकाने वाले कई सरकारी विभागों को भी नोटिस भेजा है। इसकी वजह से वहां हड़कंप मचा हुआ है।

अदालत को भी नहीं छोड़ा

बिजली विभाग की सख्ती का नतीजा यह है कि कई लोग बिल के साथ पेनाल्टी लेकर पहुंचने लगे हैं। राज्य के सिरसा जिले की एक अदालत को भी बकाएदार घोषित कर नोटिस भेजा गया है। फिलहाल अदालत का मामला होने से वहां का कनेक्शन नहीं काटा गया है। कनेक्शन सिविल जज के नाम से है। यहां पिछले 2 साल से बिजली का बिल नहीं चुकाया गया है।

आठ कनेक्शनधारक डिफाल्टर घोषित

अभियान के दौरान निगम ने 38 कनेक्शनों से 6 लाख 58 हजार रुपये की रिकवरी की है। वहीं 8 कनेक्शनधारक जिन्हें डिफाल्टर घोषित किया गया है। इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं से निगम द्वारा 3 लाख 57 हजार रुपये वसूले जाने हैं। इसमें से 3 लाख रुपये का बिल पूर्व सांसद अशोक तंवर का बकाया है।
 

Web Title: haryana news sirsa tmc leader and former mp ashok tanwar electricity connection cut by corporation due to unpaid bills

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे