गुरुग्राम: क्रिसमस की सभा में ईशु की तारीफ पर भड़क उठे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, 'जय श्री राम' के नारे लगा किया हंगामा
By आजाद खान | Updated: December 26, 2021 09:15 IST2021-12-26T08:03:15+5:302021-12-26T09:15:40+5:30
इस मामले में पटौदी निवासी और मुख्य आयोजक रवि ने इस आरोप को गलत बताया और कहा कि वे केवल क्रिसमस पर सभा कर रहे थे।

गुरुग्राम: क्रिसमस की सभा में ईशु की तारीफ पर भड़क उठे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, 'जय श्री राम' के नारे लगा किया हंगामा
भारत: हरियाण के गुरुग्राम में नमाज के बाद अब क्रिसमस की एक मिलन सभा में जय श्री राम के नारे लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मिलकर एक सभा का अयोजन किया था जिसमें इलाके के कुछ जरूरतमंद लोग वहां पहुंचे थे। इस दौरान आरोप है कि सभा में ईसाई धर्म की तारीफ की गई और लोगों को खाना तथा कपड़े देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई है। इस घटना की खबर मिलते ही हिदू संगठनों के पदाधिकारियों ने स्कूल पर पहुंचा और विरोध करने लगे। उन्होंने वहां जय श्री राम के नारे भी लगाए और वहां गो रहे सभा में भंग डाला। मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना गुरुग्राम के पटौदी वार्ड चार के एक निजी स्कूल में घटी है। इलाके के एक स्कूल में संस्था हाउस होप गुरुग्राम ने क्रिसमस मिलन समारोह का अयोजन किया था। इस पर हिदू संगठनों का आरोप है कि सभा में एक गाने के बाद वहां मौजूद लोगों को बाइबल का संदेश दिया जा रहा था और ईसाई धर्म की तारीफ की जा रही थी। हिदू संगठन से जुड़े आरपी पांडे और नरेंद्र पहाड़ी को जब इसकी खबर मिली तो वे अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और सभा को भंग किया। उनका कहना है कि भोले भाले लोग को पैसे, खाना और कपड़े की लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। हालांकि सभा के आयोजकों का कहना है कि यहां कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया जा रहा था, वे केवल क्रिसमस के मौके पर एक मिलन समारोह कर रहे थे।
After disrupting Friday prayers, Gurugram sets another record.....on the eve of Christmas, prayers disrupted in Pataudi town. From 'law will take its own course', it has descended to 'police did not receive any complaint so far'. pic.twitter.com/qqMOyrjcQD
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) December 25, 2021
आयोजकों ने नहीं किया पुलिस में शिकायत
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें अभी तक इसकी शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर वे कार्रवाई करेंगे। इस पर पटौदी निवासी और मुख्य आयोजक रवि का कहना है कि सभा में धर्म परिवर्तन का आरोप बिल्कुल गलत है, वे केवल क्रिसमस के मौके पर एक मिलन समारोह कर रहे थे। वहीं रवि ने पुलिस में इसकी शिकायत भी नहीं करने की बात कही है। बता दें गुरुग्राम में हिदू संगठनों द्वारा जहां पहले नमाज को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे और वहीं अब ईसाई धर्म से जुड़े सभा और आयोजन में भी भंग डालना शुरू हो गया है।