हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव, Exit Poll 2019: हरियाणा-महाराष्ट्र में बीजेपी की 2014 से भी ज्यादा बड़ी जीत! एग्जिट पोल का अनुमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2019 06:11 PM2019-10-21T18:11:20+5:302019-10-22T09:04:55+5:30

Haryana and Maharastra Assembly Elections exit polls 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की वापसी दिख रही है.

Haryana Maharashtra assembly election exit poll 2019 report live update highlights prediction today's Chanakya exit poll prediction | हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव, Exit Poll 2019: हरियाणा-महाराष्ट्र में बीजेपी की 2014 से भी ज्यादा बड़ी जीत! एग्जिट पोल का अनुमान

महाराष्ट्र और हरियाणा एग्जिट पोल-2019, लाइव अपडेट

Highlightsहरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्मदोनों राज्यों के चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे, आज एग्जिट पोल

हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव, Exit Poll 2019 Updates: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के लिए मतदान के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गये हैं। बीजेपी के लिए एग्जिट पोल अच्छी खबर लेकर आये हैं। दोनों ही राज्यों में बड़े बहुमत के साथ बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की वापसी की उम्मीद एग्जिट पोल में जताई जा रही है।

खास बात ये भी है कि एग्जिट पोल को अगर सही माने तो इस बार दोनों राज्यों में बीजेपी के पिछली बार से ज्यादा बड़े बहुमत के साथ सरकार में आने की उम्मीद है। हालांकि, सभी की नजरें 24 अक्टूबर पर भी टिकी हैं जब चुनाव के नतीजे आएंगे।

पिछली बार से ज्यादा बड़ी जीत

एनडीटीवी की ओर से जारी महाराष्ट्र के पोल 'ऑफ पोल्स' को देखें तो बीजेपी और शिवसेना को 211 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, पिछली बार 2014 में दोनों पार्टियों ने मिलकर विधानसभा चुनाव में 185 सीट (122, बीजेपी और 63 शिवसेना)  जीती थी। इसी प्रकार हरियाणा के 'पोल ऑफ पोल्स' को देखें तो बीजेपी इस बार राज्य में 66 सीट जीत सकती है। पिछली बार पार्टी ने 2014 में हरियाणा में 47 सीटों पर जीत हासिल की थी।

बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव हुए हैं। हरियाणा में विभिन्न राजनीतिक दलों से 105 महिलाओं सहित 1,169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मुख्यमंत्री मनोहर सिंह खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस राज्य में वापसी करने की उम्मीद कर रही है। वर्तमान में राज्य विधानसभा में भाजपा के 48 सदस्य हैं। वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां भी बीजेपी सरकार के सामने सत्ता में वापसी की चुनौती है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन और कांग्रेस- एनसीपी गठबंधन ‘महा अघाड़ी’ (मोर्चा) के बीच है।

LIVE

Get Latest Updates

08:17 PM

एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी 204 सीटें जीत सकती है। कांग्रेस 69 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। अन्य को 15 सीटें मिलने का अनुमान है।

07:52 PM

सभी मौजूद एग्जिट पोल के हिसाब से अगर Poll of Polls को देखें तो महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना 211 सीट जीत सकती है। कांग्रेस और एनसीपी 64 सीटें जीत सकते हैं जबकि अन्य के खाते में 13 सीटें आ सकती हैं।
 

07:49 PM

एनडीटीवी के अनुसार सभी मौजूद एग्जिट पोल के हिसाब से अगर Poll of Polls को देखें तो हरियाणा में बीजेपी 90 में से 66 सीट जीत सकती है। कांग्रेस पार्टी के खाते में केवल 14 सीटें आ सकती हैं।
 

07:32 PM

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल्स का अनुमान- इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के अनुमान के अनुसार बीजेपी 75 सीटें जीतेगी। कांग्रेस के खाते में 9 और अन्य के खाते में 5 सीटों का अनुमान

07:26 PM

न्यूज एक्स की एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी के 77 सीटें, कांग्रेस के 11 सीटें और अन्य के 2 सीटें जीतने का अनुमान है।

07:26 PM

टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा के दादरी सीट पर बीजेपी की बबिता फोगाट जीत सकती है। जबकि महाराष्ट्र की वर्ली सीट पर शिवसेना के आदित्य ठाकरे के जीतने का अनुमान है।

07:17 PM

न्यूज चैनल आज तक के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी को 181, कांग्रेस गठबंधन को 81 और अन्य को 26 सीटें मिलेंगी।

07:04 PM

हरियाणा में बीजेपी के लिए बंपर खुशी लेकर आया है ये एग्जिट पोल...एबीपी के अनुसार बीजेपी को राज्य में 72 सीटें मिलेंगी।

पार्टीन्यूज-Xटीवी-9 भारतवर्षABP न्यूजटाइम्स नाउरिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी+7747727157
कांग्रेस+112381117
अन्य0220100-816

07:00 PM

NEWS18-IPSOS के एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी को 249, कांग्रेस को- 41 और अन्य को 16 सीट मिलने के अनुमान हैं।

06:53 PM

हरियाणा में कैसा रहेगा नतीजा, एग्जिट पोल के कुछ ऐसे हैं अनुमान..

पार्टीन्यूज-Xटीवी-9 भारतवर्षइंडिया टुडे-मॉय एक्सिसटाइम्स नाउरिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी+774707157
कांग्रेस+112301117
अन्य022000-816

06:43 PM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कुछ ये कहानी बयां कर रहा है एग्जिट पोल...

पार्टीCNN न्यूज-18एबीपी न्यूज-सी वोटरइंडिया टुडे-मॉय एक्सिसटाइम्स नाउरिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी+243204181230216-230
कांग्रेस+4169814850-59
अन्य41526108-12

06:34 PM

टाइम्स नाऊ के अनुसार- वोट शेयर
बीजेपी और शिवसेना - 54 प्रतिशत
कांग्रेस और एनसीपी- 29.40 प्रतिशत
अन्य- 16.40 प्रतिशत

06:33 PM

टाइम्स नाऊ ने जारी किये सबसे पहले एग्जिट पोल, टाइम्स नाऊ के अनुसार
बीजेपी और शिवसेना- 230
कांग्रेस और एनसीपी- 48
अन्य- 10

06:18 PM

साल 2014 में कुछ ऐसा रहा था इन दो राज्यों में नतीजा

महाराष्ट्र में अभी बीजेपी सरकार में है। साल 2014 में यहां हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 123 सीटें हासिल की थी और सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी। वहीं, शिवसेना ने 63 सीटें जीती थी। इस तरह बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 186 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस के खाते में 42 और एनसीपी के खाते में 41 सीटें आई थी। हरियाणा की 90 सीटों पर तब हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी।

06:16 PM

टीवी चैनलों की रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 55.33 फीसदी जबकि हरियाणा में 61.62 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।

06:14 PM

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। इस चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। अब से थोड़ी देर में आने शुरू होंगे विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल..

English summary :
Voting for Maharashtra and Haryana assembly elections-2019 was completed today. Now everyone is waiting for election results will come. Earlier today, exit polls of all news channels have started coming up.


Web Title: Haryana Maharashtra assembly election exit poll 2019 report live update highlights prediction today's Chanakya exit poll prediction



Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.