हरियाणा के गृह मंत्री ने किया थाने का औचक निरीक्षण, चार पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:10 IST2021-08-06T22:10:41+5:302021-08-06T22:10:41+5:30

Haryana Home Minister did surprise inspection of police station, four policemen suspended | हरियाणा के गृह मंत्री ने किया थाने का औचक निरीक्षण, चार पुलिसकर्मी निलंबित

हरियाणा के गृह मंत्री ने किया थाने का औचक निरीक्षण, चार पुलिसकर्मी निलंबित

चंडीगढ़, छह अगस्त हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर-5 थाने का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी में कथित लापरवाही के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जिन चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें थाना प्रभारी और एक पुलिस निरीक्षक शामिल हैं।

विज ने कहा कि थाने में कानून के अनुसार काम नहीं हो रहा है।

मंत्री ने कहा कि पुलिस थाने में कई आवेदन पड़े हैं जिनका रिकॉर्ड नहीं रखा गया है या थाने में तैनात 'मुंशी' (पुलिस अधिकारी) ने दर्ज नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कई ऐसे आवेदन जो पंजीकृत किए जाने थे, बिना किसी रिकॉर्ड के अपंजीकृत पाए गए।

विज ने कहा कि थाने में कोई रजिस्टर नहीं रखा गया है जिसमें किसी कर्मचारी के कार्यालय पहुंचने और जाने का समय लिखा हो।

उन्होंने कहा कि यह भी आश्चर्य की बात है कि थाने में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है।

उन्होंने कहा, "मैंने पिछले एक महीने में दर्ज की गई प्राथमिकी की कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।"

उन्होंने कहा, "मैंने और पुलिस आयुक्त, पंचकुला ने भी 143 प्राथमिकियों के बारे में जानकारी मांगी है, जिनकी जांच या कार्रवाई नहीं की गई है।"

विशेष रूप से, विज, जिनके पास स्वास्थ्य और शहरी स्थानीय निकायों का प्रभार भी हैं, पहले भी राज्य भर में इन विभागों के विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण करते रहे हैं और जहां भी वह कमियां पाते हैं, उन पर कार्रवाई की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Home Minister did surprise inspection of police station, four policemen suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे