मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के मामले में हरियाणा सरकार ने पीजीआईएमएस के पूर्व निदेशक से जवाब तलब किया
By भाषा | Updated: October 27, 2021 01:32 IST2021-10-27T01:32:14+5:302021-10-27T01:32:14+5:30

मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के मामले में हरियाणा सरकार ने पीजीआईएमएस के पूर्व निदेशक से जवाब तलब किया
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर हरियाणा सेवा अधिकार आयोग ने एक तय समयसीमा के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के मामले में पीजीआईएमएस रोहतक के पूर्व निदेशक रोहतास यादव से जवाब तलब किया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
आयोग की सचिव मिनाक्षी राज ने हरियाणा सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा कि इसके अलावा यह भी फैसला किया गया है कि इस मामले में संस्थान के पांच डॉक्टरों को भी स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया जाएगा।
राज ने कहा कि इस मामले में लापरवाही के दोषी पाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आयोग नोटिस जारी करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।