हरियाणा सरकार ने प्राणवायु की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

By भाषा | Updated: April 27, 2021 15:48 IST2021-04-27T15:48:05+5:302021-04-27T15:48:05+5:30

Haryana government set up control room to ensure uninterrupted supply of life | हरियाणा सरकार ने प्राणवायु की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

हरियाणा सरकार ने प्राणवायु की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

चंडीगढ़, 27 अप्रैल हरियाणा सरकार ने राज्य में चिकित्सीय ऑक्सीजन की निर्बाध एवं पर्याप्त आपूर्ति तथा इसका समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए यहां एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

सरकार ने यह भी कहा कि प्राणवायु (ऑक्सीजन) के उत्पादन में वृद्धि के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते चिकित्सीय ऑक्सीजन की मौजूदा मांग को पूरा करने की आवश्यकता महसूस करते हुए यहां सचिवालय में हरियाणा सरकार ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

इसमें कहा गया, ‘‘भारत सरकार द्वारा हरियाणा के लिए आवंटित ऑक्सीजन का समान वितरण सुनिश्चित करने और राज्य के भीतर इसकी निर्बाध एवं पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक राज्यस्तरीय ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।’’

बयान में कहा गया कि नियंत्रण कक्ष यह भी सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक जिला अपनी वितरण योजना जारी करे और एक पूर्व चेतावनी प्रणाली संचालित करे।

हरियाणा में इस समय कोविड-19 के 80,000 से अधिक उपचाराधीन मामले हैं।

राज्य में हाल के दिनों में चिकित्सीय ऑक्सीजन के लिए मांग कई गुना बढ़ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government set up control room to ensure uninterrupted supply of life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे