हरियाणा सरकार कोरोना वायरस से अस्पतालों पर उत्पन्न दबाव से निपटने में जुटी है: मनोहर लाल
By भाषा | Updated: April 26, 2021 19:42 IST2021-04-26T19:42:11+5:302021-04-26T19:42:11+5:30

हरियाणा सरकार कोरोना वायरस से अस्पतालों पर उत्पन्न दबाव से निपटने में जुटी है: मनोहर लाल
फरीदाबाद, 26 अप्रैल । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से अस्पतालों पर दबाव बढ़ा है, लेकिन उसने निपटने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि खासकर आक्सीजन को लेकर कठिनाईयां आ रही हैं, इस सिलसिले में दो विशेष तरल गैस के अस्पताल 500-500 बिस्तर के हिसार एवं पानीपत में बनाए जाएंगे तथा आज ही उनका शिलान्यास किया गया है। उनके अनुसार डीआरडीयू की सहायता से यह कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भी मेडिकल कालेज में बिस्तरों की संख्या बढाई गई है, हम तुरंत ऑक्सीजन वाले 100 बिस्तर तैयार कर रहे है, जहां सेना के डॉक्टर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री सोमवार को गांव छांयसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
अस्पतालों में दवाइयों खासकर रेमेडिसिवर की किल्लत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इस इंजेक्शन की कमी नहीं है, निजी अस्पतालों में किल्लत है, उनका अलग कोटा होता है और उसकी कालाबाजारी हो रही है, लेकिन सरकार ने इसको लेकर कड़े कदम उठाए हैं आने वाले समय में इसकी कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आक्सीजन का पूरा कोटा है, पहले जहां 160 मीट्रिक टन आक्सीजन मिलता था, अब 200 मीट्रिक टन कर दिया गया है और 40 मीट्रिक टन अलग से मांग रखी है, जिसे जरूरत पडऩे पर जमशेदपुर अथवा उड़ीसा के स्टील प्लांट से मंगवाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।