कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच हरियाणा सरकार ने नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया

By भाषा | Updated: April 30, 2021 16:47 IST2021-04-30T16:47:04+5:302021-04-30T16:47:04+5:30

Haryana government imposes weekend curfew in nine districts amid rise in corona virus cases | कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच हरियाणा सरकार ने नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच हरियाणा सरकार ने नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया

चंडीगढ़, 30 अप्रैल कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नौ जिलों में सप्ताहांत में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की।

एक सरकारी आदेश में बताया गया कि सप्ताहांत कर्फ्यू शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

आदेश के मुताबिक जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है उनमें गुड़गांव, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद शामिल हैं।

आदेश में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 महामारी एक बार फिर जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है। हरियाणा सरकार ने इस पर विचार किया है कि राज्य में इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘30 अप्रैल (शुक्रवार) की रात दस बजे से तीन मई (सोमवार) की सुबह पांच बजे तक सप्ताहांत लॉकडाउन रहेगा।’’

आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहना होगा। लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर छोड़ने या पैदल चलने, वाहन से आवाजाही करने या सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की अनुमति नहीं होगी।

आवश्यक सेवाओं को पाबंदियों से छूट दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government imposes weekend curfew in nine districts amid rise in corona virus cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे