हरियाणा सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया, मुहल्ले की दुकानें खुलेंगी

By भाषा | Updated: May 23, 2021 19:45 IST2021-05-23T19:45:45+5:302021-05-23T19:45:45+5:30

Haryana government extends Kovid-19 lockdown till May 31, neighborhood shops will open | हरियाणा सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया, मुहल्ले की दुकानें खुलेंगी

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया, मुहल्ले की दुकानें खुलेंगी

चंडीगढ़, 23 मई हरियाणा सरकार ने राज्य में लागू कोरोना वायरस लॉकडाउन का 31 मई तक विस्तार कर दिया है। साथ ही मुहल्लों की दुकानों को लेकर कुछ छूट भी दी है।

राज्य के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने एक आदेश में कहा कि पहले 24 मई तक लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा कर 31 मई सुबह पांच बजे तक के लिए किया जाता है।

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने पहली बार तीन मई को लॉकडाउन लगाया था, उसके बाद उसे हर सप्ताह बढ़ाया गया है।

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन को ‘महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा’ नाम दिया है।

आदेश के अनुसार, मुहल्ले की दुकानों को दिन में भी खोलने की अनुमति होगी। अन्य दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑड-इवन के आधार पर खोली जा सकेंगी।

उसमें कहा गया है, ‘‘ऑड नंबर वाली दुकानें ऑड तारीखों (जैसे 1-3-5) पर और इवन नंबर वाली दुकानें इवन तारीख पर (जैसे 2-4-6) पर खुलेंगी।’’

लेकिन इस अवधि में मॉल को खोलने की अनुमति नहीं होगी।

आदेश में कहा गया है कि आदेश को लागू करवाने की जिम्मेदारी उपायुक्तों की होगी।

इससे पहले राज्य में विवाह और अंतिम संस्कार में अधिकतम 11 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।

राज्य में अभी तक कुल 7,33,628 लोगों के संक्रमित होने और 7,415 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government extends Kovid-19 lockdown till May 31, neighborhood shops will open

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे