जींद,13 अक्टूबर हरियाणा के पूर्व विधायक भागसिंह छातर बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ जजपा में शामिल हो गए। वह विधानसभा में उचाना का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने छातर को पार्टी का फटका पहना कर औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर छातर ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी अनदेखी की जिससे वह कई महीनों से घुटन महसूस कर रहे थे और अंतत: पार्टी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वह जजपा को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।