हरियाणा के इस गांव में डेंगू जैसे लक्षण वाले फ्लू का कहर, एक महीने में 12 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: November 10, 2021 11:28 IST2021-11-10T11:28:27+5:302021-11-10T11:28:27+5:30

जिंद के इस गांव की आबादी करीब 4500 है और यहां 800 से ज्यादा परिवार रहते हैं। इस बीमारी से लगभग सभी प्रभावित हुए हैं।

Haryana Flu Dengue type illness in Jind village almost 12 people dies | हरियाणा के इस गांव में डेंगू जैसे लक्षण वाले फ्लू का कहर, एक महीने में 12 लोगों की मौत

हरियाणा के गांव में फ्लू का कहर (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा के जींद जिले के अंचरा कलां गांव में फ्लू का कहर।फ्लू का लक्षण डेंगू से मिलता-जुलता है जिसमें तेज बुखार के बाद प्लेटलेट्स गिरने लगते हैं।गांव में लगभग हर परिवार इस फ्लू की चपेट में आ चुका है, प्रशासन जांच के लिए गांव में भेज रही है टीम।

चंडीगढ़: हरियाणा के जींद जिले के अंचरा कलां गांव में फ्लू जैसी बीमारी से पिछले एक महीने में 12 लोगों की मौत हो गई है। इस बीमारी में लक्षण डेंगू जैसे हैं। गांव की आबादी करीब 4500 है और यहां 800 से ज्यादा परिवार रहते हैं। इस बीमारी से लगभग सभी प्रभावित हुए हैं।

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पंचायत के एक सदस्य राजेंदर सिंह ने बताया कि कुछ लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं जबकि 50 से ज्यादा आसपास के शहरों जैसे जिंद, गोहान आदि के अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। कुछ गंभीर स्थिति वाले मरीजों को पीजीआई रोहतक में भी भर्ती कराया गया है।

राजेंदर सिंह ने बताया कि इस बीमारी के शुरुआती लक्षण के तौर पर बहुत तेज बुखार आता है और फिर प्लेटलेट्स भी तेजी से गिरने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कई मौतें तो रिपोर्ट ही नहीं हो सकीं।

इस बीच प्रशासन ने डेंगू के फैलाव या बुखार से किसी मौत की बात की पुष्टि करने से इनकार किया है। साथ ही कहा है कि टेस्ट के मकसद से सैंपल लेने के लिए एक टीम को गांव भेजा जा रहा है।

जिंद सिविल अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉक्टर टीएस बागरी ने कहा, 'नमूने लेने के लिए गांव में एक टीम भेजी जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि यह डेंगू है या कोई वायरल संक्रमण है। तत्काल उपाय के तौर पर छिड़काव वगैरह किया गया है।'

वहीं, पंचायत के एक अन्य सदस्य रामफल ने कहा कि बुखार हर घर में आम बात जैसी हो गई है। वहीं, यहां के निवासी सत्यवान ने 'फ्लू' के प्रकोप के लिए गांव के बाहरी इलाके में जमा हुए पानी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद कुछ जगहों पर पानी जमा हो गया है, जो मच्छरों के लिए प्रजनन का स्थान बन गया है।'

Web Title: Haryana Flu Dengue type illness in Jind village almost 12 people dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे