हरियाणा के गुरुग्राम जिले के आज तड़के एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। ताजा खबर के मुताबिक यह आग पतौड़ी के पास रेवारी रोड पर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी है। आग बुझाने के लिए लगभग 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।हालांकि अभी कोई अधिक जानकारी नहीं आई है।
एएनआई न्यूज एजेंसी ने कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग की कई तस्वीरें ट्वीट की है। इन तस्वीरों में साफ तौर पर फैक्ट्री में लगी आग लपटें और उठता धूआं दिख रहा है।
कोलकाता में केमिलक फैक्ट्री में लगी थी आग
पिछले दिनों कोलकता के तंगरा इलाके में भीषण आग लग गई थी।आग लगने के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना स्थल पर पहुंची 10 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही थी।