हरियाणा चुनाव: वादों के सहारे वोटों की फसल काटने की फिराक में जजपा

By बलवंत तक्षक | Updated: October 18, 2019 06:03 IST2019-10-18T06:03:28+5:302019-10-18T06:03:28+5:30

हरियाणा चुनावः जजपा ने गुरुवार यहां पार्टी मुख्यालय में अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए लोगों से वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद बुजुर्गो, विधवाओं और विकलांगों को 5100 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी. महिलाओं को 55 और पुरु षों को 58 साल की उम्र से बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी. 

Haryana Election: JJP may cut votes in support of promises | हरियाणा चुनाव: वादों के सहारे वोटों की फसल काटने की फिराक में जजपा

File Photo

Highlightsहरियाणा में भाजपा, कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के बाद जननायक जनता पार्टी (जजपा) भी विधानसभा चुनावों में अब वादों के जरिए वोटों की फसल काटने की फिराक में है.जजपा की तरफ से आज यहां जारी जनसेवा पत्र में लोगों की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए दूसरी राजनीतिक पार्टियों से कहीं आगे बढ़कर वादे किए गए हैं.

हरियाणा में भाजपा, कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के बाद जननायक जनता पार्टी (जजपा) भी विधानसभा चुनावों में अब वादों के जरिए वोटों की फसल काटने की फिराक में है. जजपा की तरफ से आज यहां जारी जनसेवा पत्र में लोगों की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए दूसरी राजनीतिक पार्टियों से कहीं आगे बढ़कर वादे किए गए हैं.

जजपा ने गुरुवार यहां पार्टी मुख्यालय में अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए लोगों से वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद बुजुर्गो, विधवाओं और विकलांगों को 5100 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी. महिलाओं को 55 और पुरु षों को 58 साल की उम्र से बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी. 

गृहणी माताओं को दो बच्चों के लालन-पालन के लिए 3000 मासिक मानदेय मिलेगा. सरपंचों को 8000 जिला पार्षदों को 10000 और नंबरदारों को 5000 रु पए मासिक भत्ता दिया जाएगा. किसानों और छोटे दुकानदारों का सहकारी बैंकों का कर्ज माफ किया जाएगा. 

कर्जदार किसानों की जमीन की नीलामी बंद की जाएगी. न्यूनतम दिहाड़ी 600 रु पए रोज की जाएगी. युवाओं को नौकरी मिलने तक 11000 रु पए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसे साथ ही यह भी घोषणा की गई हैं कि राज्य के उद्योगों में 75 फीसदी नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरिक्षत की जाएंगी, लड़कियों को पहली से पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी. 

बेरोजगार युवाओं से सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए सिर्फ एक बार 100 रु पए फीस ली जाएगी. नौकरी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को 10 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे. कुरुक्षेत्र में संत रविदास का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा. कर्मचारियों के लिए पुराणी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी. 

किसानों को स्वरोजगार के लिए जमीन का सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज़) मुफ्त दिया जाएगा. कैंसर व काला पीलिया जैसी बीमारियों का मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जाएगा और नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किया जाएगा.

जजपा का यह घोषणापत्र पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ. के सी. बांगड ने जारी किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी यह आकलन नहीं किया गया है कि इन घोषणाओं को लागू करने पर कितना खर्च आएगा. 

उन्होंने कहा कि फिजूलखर्ची रोक कर इन घोषणाओं को लागू किया जाएगा. जब यह पूछा गया कि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो जजपा सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस में किसे अपना समर्थन देगी, उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसले का हक पार्टी आलाकमान के पास है, लेकिन जिस तरह से माहौल जजपा के पक्ष में बन रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि हमें बहुमत मिल जाएगा.

Web Title: Haryana Election: JJP may cut votes in support of promises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे