हरियाणा रेप: दलित किशोरी से सामूहिक बलात्कार, हत्या, लड़की का लीवर फटा पाया गया

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 15, 2018 10:48 IST2018-01-15T09:32:29+5:302018-01-15T10:48:05+5:30

जांच कर रही डॉकटरों की टीम ने बताया कि लड़की साथ गैंग रेप हुआ और उसका लीवर फटा हुआ है।

Haryana Dalit Girl gang rape Murder: Attackers thrust object into girl’s body, says doctor | हरियाणा रेप: दलित किशोरी से सामूहिक बलात्कार, हत्या, लड़की का लीवर फटा पाया गया

rape

हरियाणा के जींद में एक किशोरी सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है। 12 जनवरी को हुई इस वारदात हैवानियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेडिकल जांच के दौरान लड़की का लीवर फटा हुआ पाया गया। रोहतक पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में रविवार को जांच कर रही डॉकटरों की टीम ने बताया कि लड़की साथ गैंग रेप हुआ और उसका लीवर फटा हुआ है।

जिंद स्थित बुढाखेड़ा के निकट नहर पटरी से नग्न हालत में शुक्रवार को 15 वर्षीय एक लड़की का शव मिला है। लड़की के गुप्तांगों और शरीर पर चोट के निशान हैं। लड़की कुरूक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। गांव के संबंधित थाने में नो जनवरी को लड़की के लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

यह लड़की 9 जनवरी को कुरुक्षेत्र से लापता थी। उसके पिता ने इस संबंध में 10 जनवरी को पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। जहां पुलिस ने धारा 346 के तहत मामला दर्ज किया था। 

Web Title: Haryana Dalit Girl gang rape Murder: Attackers thrust object into girl’s body, says doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे