हरियाणा के कांग्रेस नेताओं ने किसानों पर पानी की बौछार करने के लिए खट्टर सरकार की आलोचना की
By भाषा | Updated: November 26, 2020 21:46 IST2020-11-26T21:46:30+5:302020-11-26T21:46:30+5:30

हरियाणा के कांग्रेस नेताओं ने किसानों पर पानी की बौछार करने के लिए खट्टर सरकार की आलोचना की
चंडीगढ़, 26 नवंबर हरियाणा के कांग्रेस नेताओं ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की ओर मार्च करने वाले किसानों पर पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल करने के लिए मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को संयम बरतना चाहिए और प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करनी चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों को शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है और उनके मार्च को रोकने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल करके राज्य सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा, "किसानों के खिलाफ पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया... सरकार को संयम बरतना चाहिए और आंदोलनकारी किसानों के साथ बातचीत करनी चाहिए।"
हुड्डा ने कहा कि जब तीनों कृषि कानूनों को तैयार किया जा रहा था, तब उन्होंने कहा था कि केंद्र को इसके साथ ही एक चौथा कानून लाना चाहिए, जिसमें यह प्रवाधान होना चाहिए कि अगर कोई न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम पर फसल खरीदता है, तो उसे एक दंडनीय अपराध माना जाएगा।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया कि केंद्र ने तीन कृषि विरोधी काले कानूनों को लागू करके किसानों की रीढ़ तोड़ने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा, ‘‘अब, जब किसान शांतिपूर्वक इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सरकार ने हमेशा किसानों के साथ छल किया है और आज सरकार उन्हें बोलने का मौका भी नहीं दे रही है।’’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और हरियाणा के पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि किसानों को पार्टी का पूरा समर्थन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।