हरियाणा चुनावः मनोहर लाल खट्टर ने कहा- BJP के बागी नेता पार्टी प्रत्याशियों की खातिर अपना नामांकन वापस ले लें

By भाषा | Updated: October 6, 2019 20:25 IST2019-10-06T20:25:45+5:302019-10-06T20:25:45+5:30

बीजेपी के खिलाफ विद्रोह करने वालों में रंधीर कपड़ीवास (रेवाड़ी) और गुड़गांव विधायक उमेश अग्रवाल हैं जिन्होंने अपनी पत्नी अनीता को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है।

Haryana assembly polls: Will try that rebel MLAs withdraw in favour of party nominees says Manohar Lal Khattar | हरियाणा चुनावः मनोहर लाल खट्टर ने कहा- BJP के बागी नेता पार्टी प्रत्याशियों की खातिर अपना नामांकन वापस ले लें

File Photo

Highlightsमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी प्रत्याशियों की खातिर बागी अपना नामांकन वापस ले लें। कांग्रेस नेता प्रोफेसर संपत सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर खट्टर ने कहा, “वह अच्छे व्यक्ति हैं। जब वह सरकार में थे, उनका प्रदर्शन अच्छा था। अगर वह शामिल होते हैं, तो हम आपको बताएंगे।” 

टिकट न मिलने से नाराज रेवाड़ी के मौजूदा विधायक के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने और गुड़गांव विधायक के अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी प्रत्याशियों की खातिर वे लोग अपना नामांकन वापस ले लें।

पार्टी के खिलाफ विद्रोह करने वालों में रंधीर कपड़ीवास (रेवाड़ी) और गुड़गांव विधायक उमेश अग्रवाल हैं जिन्होंने अपनी पत्नी अनीता को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा ने 48 विधायकों में से 12 को टिकट नहीं दिया है। इनमें राव नरबीर सिंह और विपुल गोयल शामिल हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर है।

खट्टर ने एक कार्यक्रम से इतर यहां संवाददाताओं से कहा, “12 विधायकों में से केवल गुड़गांव और रेवाड़ी के विधायक बागी हुए हैं। हम कोशिश करेंगे कि वे पीछे हट जाएं और पार्टी द्वारा उतारे गए प्रत्याशियों को समर्थन दें।” इस कार्यक्रम में तीन पूर्व विधायक - इनेलो से एक और कांग्रेस से दो विधायक भाजपा में शामिल हुए।

भगवा पार्टी ने कई दलबदलुओं को पार्टी में जगह दी है जिनमें से ज्यादातर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से हैं। कांग्रेस द्वारा उनकी सरकार पर केवल “कार्यक्रम प्रबंधन” करने और लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं किए जाने के आरोप को लेकर पूछे गए सवाल पर खट्टर ने कहा, “लोग चुनाव में उन्हें जवाब देंगे।”

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि चुनावी घोषणापत्र में हमारे द्वारा किए गए वादों से हमने कहीं ज्यादा किया है। उदाहरण के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और हरियाणा को मिट्टी तेल से मुक्त करने जैसी पहलों का वादा नहीं किया गया था, लेकिन हमने ये चीजें की।”

कांग्रेस नेता प्रोफेसर संपत सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर खट्टर ने कहा, “वह अच्छे व्यक्ति हैं। जब वह सरकार में थे, उनका प्रदर्शन अच्छा था। अगर वह शामिल होते हैं, तो हम आपको बताएंगे।” 

Web Title: Haryana assembly polls: Will try that rebel MLAs withdraw in favour of party nominees says Manohar Lal Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे