रक्षा मंत्री राजनाथ राजनाथ सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को करनाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राफेल लड़ाकू विमान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अगर हमारे पास ये फाइटर प्लेन होगा तो हम भारत में बैठकर ही पाकिस्तानी आतंकी कैंपों को नष्ट कर सकते थे।
राजनाथ ने कहा, 'अगर हमारे पास राफेल लड़ाकू विमान होता, तो हमें बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं पड़ती, हम भारत में बैठकर ही आतंकी कैंपों को खत्म कर सकते थे।'
राजनाथ ने कहा, 'मैंने राफेल लड़ाकू विमान पर 'ओम' लिखा और इस पर रक्षा बंधन बांधा। कांग्रेस नेताओं ने इस पर विवाद शुरू कर दिया...उन्हें इस बात का स्वागत करना चाहिए था कि राफेल यहां आ रहा हैं। इसके बजाय उन्होंने आलोचना शुरू कर दी। कांग्रेसी नेताओं के बयान सिर्फ पाकिस्तान को मजबूत करते हैं।'
राजनाथ ने कांग्रेस, लोकदल पर साधा निशाना
विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और इन दलों को मुख्यमंत्रियों पर हरियाणा की सरकार दिल्ली से चलाने का आरोप लगाया।
राजनाथ ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि हरियाणा के पिछले मुख्यमंत्रियों-फिर चाहे वह कांग्रेस का सीएम हो या इंडियन नेशनल लोकदल का, जो अपनी सरकार हरियाणा नहीं बल्कि दिल्ली से चलाते थे, से उलट सीएम मनोहर लाल खट्टर जमीनी स्तर पर काम करते हुए सरकार चलाते हैं।
इससे पहले बीजेपी ने रविवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने इस घोषणापत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने और 25 लाख युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग प्रदान करने समेत कई वादे किए हैं।