हरियाणा विधानसभा चुनाव: निजी स्कूल के शिक्षकों को भी करनी होगी चुनावी ड्यूटी?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2019 11:55 IST2019-10-09T11:36:42+5:302019-10-09T11:55:29+5:30

Haryana Assembly Elections 2019: 21 अक्टूबर को होने वाले आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी पीठासीन अधिकारी के रूप में करना पड़ सकता है काम?

Haryana Assembly Elections 2019: Will Private school teachers to work as Presiding Officer | हरियाणा विधानसभा चुनाव: निजी स्कूल के शिक्षकों को भी करनी होगी चुनावी ड्यूटी?

हरियाणा विधानसभा चुनावों में निजी स्कूल के शिक्षकों की भी लगेगी चुनावी ड्यूटी?

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने निजी स्कूल के शिक्षकों को भी चुनावी ड्यूटी पर तैनात होने का निर्देश जारी किया है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। 

हरियाणा के एक निजी स्कूल को जिले के चुनाव अधिकारी द्वारा भेजे लेटर में उसके शिक्षकों को भी आगामी चुनावों में पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने का निर्देश जारी किया है। 

निजी स्कूलों के शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी के निर्देश जारी

इस खत के मुताबिक, चुनाव आयोग ने निजी स्कूल के शिक्षकों को चुनाव पूर्व तैयारियों में भी हिस्सा लेने का निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अपनी इस भूमिका को निभाने में असफल रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

आमतौर पर चुनावों की ड्यूटी में सरकारी स्कूल के कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता रहा है, लेकिन शायद पहली बार किसी निजी स्कूल के कर्मचारी की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।

हरियाणा विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर और विपक्षी दलों कांग्रेस, इंडियन लोकदल और जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच है।   

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को हरियाणा में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

इससे पहले बीजेपी ने 4 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिनमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। 

Web Title: Haryana Assembly Elections 2019: Will Private school teachers to work as Presiding Officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे