हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने निकाला फरमान, शराब न पीने वालों और खादी पहनने वालों को ही मिलेगा टिकट
By स्वाति सिंह | Updated: September 23, 2019 15:01 IST2019-09-23T14:57:38+5:302019-09-23T15:01:48+5:30
Haryana Assembly Election: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। 90 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 2014 के परिणामों के अनुसार मात्र 15 विधायकों का समर्थन था और उसे राज्य में 20.6 फीसदी वोट मिले थे।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।
हरियाणाकांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की सदस्यता और टिकट के लिए आवेदन करने की तिथि 25 सितंबर तक बढ़ा दी है। हरियाणाकांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अब पार्टी की सदस्यता और टिकट के लिए 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते है।
इससे पहले यह समय 23 सितंबर तक थी। शैलजा ने ट्वीट किया 'हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों और कांग्रेस की सदस्यता के लिए भारी उत्साह के मद्देनजर फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी गई है।'
वहीं, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट चाहने वालों के लिए 10-बिंदु मानदंड भी जारी किया है। मानकों के मुताबिक टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों को खादी पहनना अनिवार्य है। इसके साथ ही शराब नहीं पीते हों, गांधीवादी जीवन पद्धति का पालने करते हों, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में विश्वास करते हों या जाति, धर्म या पंथ के आधार पर निजी या सार्वजनिक जीवन में भेदभाव नहीं करते हों, वे ही उम्मीदवार हो सकते हैं।
हरियाणा में अशोक तंवर के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए हाशिये पर चली गई कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा केमुख्य धारा में आते ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।
90 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 2014 के परिणामों के अनुसार मात्र 15 विधायकों का समर्थन था और उसे राज्य में 20.6 फीसदी वोट मिले थे जबकि भाजपा 47 सीटें जीतकर 33.2 फीसदी वोट बंटोरने में कामयाब हुई थी, राष्ट्रीय लोकदल को 19 सीटें प्राप्त हुई थी और 24.1 फीसदी मत प्राप्त हुए थे।