लाइव न्यूज़ :

हरियाणा में कांग्रेस की टिकट पाने के लिए मची है होड़, ये है खास वजह

By शीलेष शर्मा | Updated: September 18, 2019 10:58 IST

हरियाणा विधानसभा चुनावः 90 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 2014 के परिणामों के अनुसार मात्र 15 विधायकों का समर्थन था और उसे राज्य में 20.6 फीसदी वोट मिले थे जबकि भाजपा 47 सीटें जीतकर  33.2 फीसदी वोट बंटोरने में कामयाब हुई थी।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा में अशोक तंवर के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए हाशिये पर चली गयी भूपेंद्र सिंह हुडडा और कुमारी सैलजा के आते ही सरगर्मिया तेज हो गई है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कल तक जो कांग्रेस उम्मीदवारों को खोज रही थी आज उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस नेतृत्व पर लगातार दबाव बना हुआ है.

हरियाणा में अशोक तंवर के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए हाशिये पर चली गयी भूपेंद्र सिंह हुडडा और कुमारी सैलजा के आते ही सरगर्मिया तेज हो गई है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कल तक जो कांग्रेस उम्मीदवारों को खोज रही थी आज उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस नेतृत्व पर लगातार दबाव बना हुआ है. गौरतलब है कि अगले कुछ दिनों में हरियाणा में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है क्योंकि इसका कार्यकाल अक्टूबर 2019 में समाप्त हो रहा है.

90 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 2014 के परिणामों के अनुसार मात्र 15 विधायकों का समर्थन था और उसे राज्य में 20.6 फीसदी वोट मिले थे जबकि भाजपा 47 सीटें जीतकर  33.2 फीसदी वोट बंटोरने में कामयाब हुई थी, राष्ट्रीय लोकदल को 19 सीटें प्राप्त हुई थी और 24.1 फीसदी मत प्राप्त हुए थे. हरियाणा जनहित कांग्रेस को 2 सीटें मिले और महज 3.6 मतों पर उसे संतोष करना पड़ा था.

2019 के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के विरुद्ध होगा क्योंकि राष्ट्रीय लोकदल खेमों में बंट चुका है.  यदि जातीय समीकरण की बात करें तो कांग्रेस, दलित, और जाट मतदाताओं अपना ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि भाजपा हिन्दू वोटों पर विशेष रुप से पंजाबी वोटों पर निगाह लगाए बैठी है.

भाजपा ने 2014 का चुनाव जीतने के बाद जाटों के प्रभाव को खत्म करने के लिए मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री का पद सौंपा था.इधर कांग्रेस की प्रदेश  अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जैसे ही उम्मीदवारी के दावेदारों से  आवेदन मांगने का काम  शुरु किया, चंडीगढ़ से दिल्ली तक टिकट मांगने वालों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई है, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हरियाणा की गाड़िया हर सुबह देखी जा सकती है.  दिलचस्प पहलू तो यह है कि टिकट मांगने वालों में  ऐसे लोग भी शामिल है जो अभी तक कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है.

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने सभी वर्तमान विधायकों को फिर से मैदान में उतारने का मन बनाया है यह भी संकेत मिले है कि वे उम्मीदवार जो लोकसभा का चुनाव हार चुके है को भी कांग्रेस इस मैदान में उतार सकती है.

भूपेंद्र सिंह हुडडा और कुमारी सैलजा की जोड़ी के कारण प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के खेमें में खासी बेचैनी है. क्योंकि इन दोनों नेताओं के रहते उनके समर्थकों को भय सता रहा है कि उन्हें उम्मीदवारी का मौका मिलेगा या नहीं, गौरतलब है कि उम्मीदवारों के बयन के लिए जो समिति मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में बनी है उसमें दीपादास मुंशी, गुलाम नबी आजाद, के अलावा सैलजा और हुड्डा के नाम है. जिससे हुडडा और सैलजा ही इस समिति पर हावी रहेगें तथा उम्मीदवारों का चयन उनकी मर्जी से होगा.

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019कांग्रेसहरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार