हरियाणा: प्रशासन ने राजमार्ग के लिए अधिग्रहीत जमीन पर लिया कब्जा, कुछ किसान हिरासत में

By भाषा | Updated: December 9, 2021 20:55 IST2021-12-09T20:55:40+5:302021-12-09T20:55:40+5:30

Haryana: Administration took possession of land acquired for highway, some farmers detained | हरियाणा: प्रशासन ने राजमार्ग के लिए अधिग्रहीत जमीन पर लिया कब्जा, कुछ किसान हिरासत में

हरियाणा: प्रशासन ने राजमार्ग के लिए अधिग्रहीत जमीन पर लिया कब्जा, कुछ किसान हिरासत में

भिवानी (हरियाणा), नौ दिसंबर हरियाणा में चरखी दादरी के गांव खातीवास में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ प्रशासनिक अमले ने अधर में लटके हरित गलियारे 152डी राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहीत लगभग चार किलोमीटर जमीन पर कब्जा ले लिया। इसका विरोध कर रहे कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

किसानों ने प्रशासन पर जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया। कब्जा लेने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी), उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सहित सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में राजमार्ग निर्माण का काम शुरू कराया गया। किसानों के विरोध के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने साल 2018 में हरित गलियारे राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था, तब कुछ गांवों के किसानों ने सरकार पर उचित मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाया। इनमें खातीवास गांव के किसान भी शामिल थे।

मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर सालभर किसानों का धरना भी चला। किसानों की बात मानते हुए सरकार की ओर से मुआवजा राशि को बढ़ा दिया गया, जिसके बाद किसानों ने धरना खत्म कर दिया। इसके बाद खातीवास गांव के किसान बढ़े हुए मुआवजे से सहमत नहीं हुए। गांव के किसी भी किसान ने निर्धारित मुआवजा नहीं लिया।

एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि किसानों के विरोध के चलते पुलिस ने किसान नेता अनूप सिंह समेत 14 किसानों को हिरासत में लिया है और जमीन पर चार जिलों के पुलिस बल के साथ शांतिपूर्ण कब्जे की कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम विरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मुद्दे पर प्रशासन और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन किसान अपनी जिद्द पर अड़े रहे, जिसके बाद प्रशासन ने ये कदम उठाया।

उन्होंने कहा कि अगर किसानों को कोई आपत्ति है तो वे मुआवजा बढ़ाने के लिए अदालत जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Administration took possession of land acquired for highway, some farmers detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे