CM मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ वायरल हुई पोस्ट पर मचा घमासान, फेक न्यूज के आरोप में 70 'आप' कार्यकर्ता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 29, 2018 21:49 IST2018-12-29T21:49:16+5:302018-12-29T21:49:16+5:30

HARYANA: 7 'AAP' worker arrested for allegations of fake news CM Manoharlal Khattar | CM मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ वायरल हुई पोस्ट पर मचा घमासान, फेक न्यूज के आरोप में 70 'आप' कार्यकर्ता गिरफ्तार

CM मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ वायरल हुई पोस्ट पर मचा घमासान, फेक न्यूज के आरोप में 70 'आप' कार्यकर्ता गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ वायरल हुई पोस्ट ने घमासान मचा दिया है. हरियाणा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के 70 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर सवाल उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये कैसी तानाशाही है? खट्टर साहब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर शुक्रवार देर रात 70 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया?

वहीं, फेक न्यूज के इसी मामले में जननायक जनता पार्टी के यूथ विंग इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (इनसो) के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट संजीव जाखड़ को भी हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संजीव पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी खबर चलाने और फिर इसे वायरल करने का गंभीर आरोप है. बताया जा रहा है कि फर्जी खबर के वायरल होने पर भाजपा की आइटी सेल ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजीव जाखड़ को दिल्ली से सटे गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. संजीव जाखड़ मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं.

आरोप है कि शुक्रवार को आधी रात करीब एक बजे हरियाणा के अलग-अलग जिलों से आम आदमी पार्टी के करीब 70 से ज्यादा नेताओं को उनके घरों में घुसकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनमें हिसार लोकसभा प्रभारी अनूप चानौत और सोशल मीडिया इंचार्ज हरपाल क्र ांति भी शामिल हैं.

इन सभी नेताओं पर सीएम मनोहरलाल खट्टर के बयान से संबंधित एक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है. 'आप' की ओर से बयान आया है कि भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के करीब 70 कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. 'आप' कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गूंज दिल्ली में भी दिखी. दिल्ली में सिविल लाइंस में 'आप' नेता गोपाल राय और हरियाणा 'आप' नेता नवीन जयहिंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं की गिरफ्तारी के मुद्दे पर मनोहरलाल सरकार पर हमला बोला है.

'आप' के राज्यसभा सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता ने ट्वीट किया- 2014 के हरियाणा चुनावों में सीएम खट्टरजी पंजाबी होने की दुहाई दे कर वोट मांग रहे थे. 2018 में वो ही अखबार की खबर 'आप' कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप्प पर भेजने पर जेल में डाल दिया जाता है अघोषित इमरजेंसी में आपका स्वागत है, स्वघोषित राजाओं की आलोचना पर आप को जेल भेज दिया जाएगा?

Web Title: HARYANA: 7 'AAP' worker arrested for allegations of fake news CM Manoharlal Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे