हरियाणा के झज्जर जिले में एक कार के ट्रक से टकराने पर सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद वहां कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए।
पुलिस ने बताया कि झज्जर बाईपास पर आज सुबह घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण हादसा हुआ, जिससे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित जीप में सवार थे।
झज्जर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कूजर जीप की ट्रक से टक्कर के बाद उसके पीछे आ रहे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। घने कोहरे के कारण वहां दृश्यता खराब थी।’’