सोखड़ा स्वामीनारायण मंदिर के हरिप्रसाद स्वामीजी का निधन

By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:13 IST2021-07-27T17:13:27+5:302021-07-27T17:13:27+5:30

Hariprasad Swamiji of Sokhda Swaminarayan Temple passed away | सोखड़ा स्वामीनारायण मंदिर के हरिप्रसाद स्वामीजी का निधन

सोखड़ा स्वामीनारायण मंदिर के हरिप्रसाद स्वामीजी का निधन

अहमदाबाद, 27 जुलाई हरिधाम सोखड़ा मंदिर के हरिप्रसाद स्वामीजी का गुजरात के वडोदरा जिले के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। मंदिर के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वडोदरा के सोखड़ा स्थित मुख्यालय वाले स्वामीनारायण संप्रदाय के हरिप्रसाद स्वामीजी 87 वर्ष के थे। हरिधाम सोखड़ा मंदिर द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वामीजी का सोमवार रात वडोदरा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्वामी जी को श्रद्धांजलि दी। रूपाणी ने एक बयान में कहा कि स्वामी जी ने अपना जीवन समाज की सेवा में बिताया और नशामुक्ति और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में एक प्रमुख धार्मिक व्यक्ति, स्वामीजी योगी डिवाइन सोसाइटी के अध्यक्ष और आत्मीय समाज के आध्यात्मिक प्रमुख थे।

उनके अनुयायियों और भक्तों द्वारा श्रद्धांजलि देने के लिए स्वामीजी का पार्थिव शरीर सोखड़ा स्वामीनारायण मंदिर में चार दिनों तक रखा जाएगा। स्वामीजी का अंतिम संस्कार एक अगस्त को किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hariprasad Swamiji of Sokhda Swaminarayan Temple passed away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे