मिल गए 18 जनवरी से लापता हार्दिक पटेल, कहा- पंचायती चुनाव की वजह से बीजेपी जेल में करना चाहती है बंद, जल्द मिलेंगे

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 11, 2020 12:41 IST2020-02-11T12:23:13+5:302020-02-11T12:41:41+5:30

गुजरातः पाटीदार आरक्षण के नेताओं की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल की पत्नी किन्जल ने दावा किया था कि हार्दिक पटेल को 18 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से उनका पता नहीं है।

Hardik Patel tweet, he said- BJP wants to arrest him, Panchayat elections | मिल गए 18 जनवरी से लापता हार्दिक पटेल, कहा- पंचायती चुनाव की वजह से बीजेपी जेल में करना चाहती है बंद, जल्द मिलेंगे

हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

Highlights18 जनवरी से लापता अब मिल गए हैं। उन्होंने खुद जानकारी दी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह गुजरात में पंचायती चुनाव आने की वजह से बीजपी उन्हें जेल में बंद करना चाहती है।

गुजरातकांग्रेस के नेता और पाटीदार आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल का 18 जनवरी से कोई अता पता नहीं था, लेकिन वह अब मिल गए हैं। मंगलवार (11 जनवरी) को उन्होंने खुद जानकारी दी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह गुजरात में पंचायती चुनाव आने की वजह से बीजपी उन्हें जेल में बंद करना चाहती है।    

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'चार साल पहले गुजरात पुलिस ने मुझ पर झूठा मूकदमा दर्ज किया था, लोकसभा चुनाव के वक्त मुझ पर लगे मुकदमे की सूची मैंने अहमदाबाद पुलिस कमिशनर से मांगी थी लेकिन यह मुकदमा सूची में नहीं था। पंद्रह दिन पहले अचानक पुलिस मेरे घर पर मुझे हिरासत में लेने आइ थी, लेकिन मैं घर पर नहीं था।'

उन्होंने कहा, 'इस झूठे मूकदमे में मेरी अग्रिम जमानत की प्रकिया हाईकोर्ट में चल रही हैं। मेरे कई सारे गैर जमानती वारंट भी निकाले गए हैं। गुजरात में पंचायती चुनाव आ रहे हैं, इसीलिए बीजेपी मुझे जेल में बंद करना चाहती हैं। मैं बीजेपी के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जल्द मिलेंगे। जय हिंद।'


दरअसल, बीते दिन पाटीदार आरक्षण के नेताओं की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल की पत्नी किन्जल ने दावा किया था कि हार्दिक पटेल को 18 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से उनका पता नहीं है। हमें नहीं पता है कि वह कहां हैं, लेकिन पुलिस बार-बार आकर हम से उनका पता पूछती है। 

हार्दिक पटेल 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से संबंधित राजद्रोह के मामलों का सामना कर रहे हैं। उन्हें चार दिन बाद जमानत दे दी गई थी, लेकिन पाटन और गांधीनगर जिलों में दर्ज दो मामलों के संबंध में उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया था। पटेल को 24 जनवरी को इन दोनों मामलों में जमानत मिल गई थी। निचली अदालत ने एक बार फिर सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने पर सात फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।

Web Title: Hardik Patel tweet, he said- BJP wants to arrest him, Panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे